माँ दुर्गा के सातवां रूप के अवतार मे महाप्रसाद वितरण
माँ दुर्गा के सातवां रूप के अवतार मे महाप्रसाद वितरण
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ:- नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मरतरा मे नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ महामाया मंदिर के प्रांगण मे माँ दुर्गा के सातवां रूप के अवतार मे माँ कालरात्रि के पावन पर्व पर महाप्रसाद का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से आयोजक टामन चंद्राकर करन साहू, लक्की साहू, देवनाथ साहू, दीपक साहू, चेतन चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर,मिथलेश साहू,राधे चंद्राकर,सभी लोगों के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।