December 23, 2024

सर्व आदिवासी समाज की बैठक में , लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

सर्व आदिवासी समाज की बैठक में , लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

श्री कांत बैकुठपुर

गर्वित मातृभूमि/बैकुंठपुर:- कोरिया के विभाजन के बाद गत रविवार को स्थानीय रेस्ट हाऊस में सर्व आदिवासी समाज की बैठक जानसाय सोनपाकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।उक्त बैठक में मुख्य रूप से सर्व आदिवासी समाज हेतु संस्कृतिक भवन निर्माण पर लगने वाले पंजीयन शुल्क 5.30 लाख एकत्रीकरण पर चर्चा की गई।उक्त राशि एकत्रीकरण हेतु रसीद बुक का वितरण किया जा रहा है तथा जिला स्तर पर कोर कमेटी का गठन किया गया,जिसमें चंद्रिका पैकरा टीम प्रभारी ए. पन्ना सहायक टीम प्रभारी, रविंद्र सिंह विश्वास भगत, प्रेम सुंदर सिंह, दीपक तिर्की, संजय ठाकुर,सुरेश एक्का कोषाध्यक्ष, मुकेश प्रताप सिंह आर आई, राजेंद्र पावले,भूपसाय मरकाम को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त टीम का दायित्व होगा कि पूरे जिले में कार्य योजना बनाएगी एवं रसीद बुक वितरण कर राशि का एकत्रीकरण करेगी तथा सतत मॉनिटरिंग करने का कार्य करेगी। कोर कमेटी का यह भी दायित्व होगा कि भवन निर्माण होते समय सिविल इंजीनियर के साथ भवन का निरीक्षण पर्यवेक्षण समय समयपर करेगी। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस 2022 पर वितरित रसीद बुक एवं राशि वापस करने के संबंध में चर्चा की गई जिसमें विकासखंड सोनहत से लगभग 30 रसीद बुक आज पर्यंत वापस नहीं किए गए हैं आग्रह किया गया की अति शीघ्र राशि सहित रसीद बुक समाज हित में कोषाध्यक्ष के पास जमा करें। नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर बनने के बाद कोरिया जिले में सर्व आदिवासी समाज के विस्तारीकरण/ पुनर्गठन पर चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला कोरिया के संरक्षक ए.पन्ना द्वारा बताया गया की समाज को वर्तमान में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण 19 सितंबर 2022 को आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट द्वारा फैसला आया है। निश्चित रूप से समाज के लिए अत्यंत चिंता का विषय है।आरक्षण विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तत्कालीन शासन द्वारा वर्ष 2012 से अनुसूचित जाति के लिए 12% अनुसूचित जनजाति के लिए 32% एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14% का आरक्षण का प्रावधान सरकारी नौकरियों,शिक्षा सहित राजनीतिक क्षेत्रों में किया गया था। उक्त आरक्षण को हाई कोर्ट बिलासपुर में चुनौती दी गई।10 साल सुनवाई के पश्चात इंदिरा साहनी जजमेंट को आधार मानते हुए प्रदेश में मिल रहे 58% को सीमित करते हुए 50% से अधिक ना रखने का फैसला आया है जिससे अनुसूचित जनजाति वर्गों को वर्तमान आरक्षण प्रतिशत में कटौती होने का अंदेशा है। चंद्रिका प्रसाद पैकरा एवं सभा में उपस्थित सर्व समाज के लोगों के द्वारा तन मन धन से पूरी ताकत के साथ कानूनी तथा मैदानी लड़ाई एकजुट होकर लड़ने की बात कही गई।तमाम चुनौतियों से लड़ने के लिए समाज को संगठित होने की जरूरत पर जोर देते हुए सभा सदस्यों द्वारा एकमत होकर कहा की सर्व आदिवासी समाज जिला ईकाई कोरिया को यथावत रखते हुवे जो पद एम सी बी बनने के परिणाम स्वरूप रिक्त है उस पद को सर्व समाज के प्रमुखों,पदाधिकारियों,अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के पदाधिकारियों तथा समस्त सर्व समाज के सदस्यों की उपस्थिति में आगामी 08 अक्टूबर को गोंडवाना भवन खाडा में समय 2:00 बजे आयोजित बैठक में सर्व सहमति से पूर्ति की जाय, निर्णय लिया गया।बता दें कि वर्तमान में सर्व आदिवासी समाज कोरिया जिला संगठन में जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष के 3 पद, जिला मीडिया प्रभारी, जिला प्रवक्ता,महासचिव एवं कार्यकारी सदस्यों के पद रिक्त है।सभा का संचालन विश्वास भगत के द्वारा तथा रविंद्र सिंह के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
सभा द्वारा जिले के तहसील बचरा पोड़ी, पटना, विकासखंड सोनहत एवं बैकुंठपुर के सभी सगाजन, पदाधिकारी आगामी बैठक में अधिक से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई।उक्त बैठक में मुख्य रूप से अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला कोरिया के अध्यक्ष चंद्रिका पैकरा, संरक्षक ए.पन्ना उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह,सर्व आदिवासी समाज संरक्षक ज्ञानसाय भगत, सचिव विश्वास भगत, कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सर्वजीत सिंह,सचिव सेवक संघ दीपक तिर्की, उपाध्यक्ष भगतसिंह,कोषाध्यक्ष शा सेवक संघ सुरेश एक्का,मिडिया प्रभारी चेतनारायण कश्यप संजय ठाकुर,प्रेम सुंदर सिंह, आमिर सिंह,मोहित पैकरा, कृष्णा पैकरा,उपाध्यक्ष रामप्रसाद सांडिल, विपिन पैकरा, राजेंद्र पावले, प्राचार्य भागवत प्रसाद मरावी,भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *