मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए,ग्राम पंचायत सचिव ने मांगा पैसा
मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए,ग्राम पंचायत सचिव ने मांगा पैसा
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हाथाडाडू के निवासी अजय कुमार का पिता स्वर्गी श्री जीवन दिव्या का मृत्यु दिनाक 09/09/ 2022 को हुआ है। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव किशोर कुमार बंजारे के पास जाने पर सचिव द्वारा पैसे की मांग की और प्रार्थी गरीब परिवार होने के कारण सचिव द्वारा मांगा राशि को देने में असमर्थ रहा।जिसके कारण प्रार्थी का पिता स्वर्गीय श्री जीवन दिव्या का मृत्यु प्रमाण पत्र सचिव द्वारा नहीं बनाया जा रहा है जिसके कारण प्रार्थी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटक रहा है।
मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की राशि की मांग नही किया गया है
ग्राम पंचायत हाथाडांडू सचिव किशोर कुमार बंजारे