कलेक्टर दर पर मानदेय देने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रसोइया संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
कलेक्टर दर पर मानदेय देने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रसोइया संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
रसोईया संघ की मांगों को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे किसान नेता योगेश तिवारी
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार) बेमेतरा:- कलेक्टर दर पर मानदेय देने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बेमेतरा ब्लॉक स्तरीय रसोइया संघ तहसील कार्यालय परिसर में अनिशिचत कालीन हड़ताल पर है । किसान नेता योगेश तिवारी शुक्रवार को धरना स्थल पर रसोईया संघ की मांगों को समर्थन देने पहुंचे । रसोईया संघ की महिला सदस्य किसान नेता को आपबीती बताते हुए भावुक हो गई । उन्होंने किसान नेता को बताया कि जी तोड़ मेहनत के बावजूद अपेक्षित पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है । कई बार महीनों मेहनताना नही मिलता। नतीजतन आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है । इस दौरान तुलाराम जंंघेल, शीला मानिकपुरी, रामकुमार साहू, प्रमोद राव, निशा जांगड़े, परदेशी राम, टेकचंद बंजारे, मंटोरा बाई, मंजू यादव आदि उपस्थित थे ।
दूसरों को नियम का हवाला, खुद अमल करने में नाकाम सरकार
इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि एक ओर सरकार प्राइवेट संस्थानों को कलेक्टर दर पर मानदेय देने के लिए नियमों का हवाला देती हैं । वही इस पर सरकार अमल करने में नाकाम रही है । रसोइयो को हर माह सिर्फ 1500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है, जो नाकाफी है । विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस सरकार ने रसोइयों का मानदेय बढ़ाने के वादा किया था । जिसे पूरा करने को लेकर सरकार की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है । ऐसी स्थिति में मध्यान्ह भोजन रसोईया में खासी नाराजगी है । तीन सूत्रीय मांगों में रसोइयों को नियमित करने, रसोइयों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिए जाने, रसोइयों को नियुक्ति पत्र दिए जाने और रसोईया को काम बाहर करना बंद करना शामिल है ।