कलेक्टर तारण सिन्हा ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड, सर्जरी वार्ड, भोजन व्यस्था सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
एक पेशेंट एक परिजन का नियम करे लागू – कलेक्टर
मरीजों की सुविधाओं का रखे पूरा ध्यान – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा:- 01 अक्टूबर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर के सोनोग्राफी कक्ष, आपात चिकित्सा कक्ष, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष, सर्जरी वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, रसोई कक्ष, स्टोर रूम, पैथोलौजी, दवा वितरण कक्ष, मरीजों के बेड व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा जिला चिकित्सालय परिसर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने, उचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा मेडिकल वार्ड में ज्यादा भीड़ वाली स्थिति से बचने के लिए एक मरीज, एक परिजन का नियम लागू करने कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बनाये जा रहे हमर लैब के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और हमर लैब में काउंटर, मशीनों के रख-रखाव, दरवाजा आदि का निर्माण सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, सिविल सर्जन अनिल जगत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्डाे के खिड़कियों में जाली लगाए जाने के दिए निर्देश-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने मेडिकल वार्डों में मच्छरों से बचाव के लिए खिड़िकियों में जाली लगाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेडिकल वार्ड के खिड़कियों का निरीक्षण करते हुए मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।
मेडिकल वार्ड में ज्यादा भीड़ की स्थिति ना हो निर्मित- कलेक्टर
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के पुरूष और महिला मेडिकल वार्ड में मरीजों के साथ किसी भी एक परिजन को उपस्थित रहने की अनुमति देने कहा। जिससे मेडिकल वार्ड में ज्यादा भीड-़भाड़ की स्थिति से बचा जा सके। इस कार्य के लिए उन्होंने बोर्ड लगाने और परिजन को विजीटिंग कार्ड देकर प्रवेश दिए जाने कहा।
जिला चिकित्सालय परिसर में रैन बसेरा का निर्माण करने के दिए निर्देश –
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों के सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रैन बसेरा का निर्माण करने कहा तथा संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजगीर (मूंगलानी) के लड्डू को चखकर खानपान के गुणवत्ता का किया जांच-
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले खानपान की जानकारी ली तथा गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजों को दिए जाने वाले राजगीर (मूंगलानी) के लड्डू को चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा। राजगीर (मूंगलानी) का लड्डू गर्भवती महलाओं, कुपोषित बच्चों तथा अन्य जरूरतमंद मरीजों को विटामिन और एनर्जी की पूर्ती के लिए दिया जाता है। उन्होंने जिला चिकित्सालय में खानपान उपलब्ध कराने वाले प्रभारी से मरीजों को किस समय क्या-क्या भोजन, नास्ता उपलब्ध कराया जाता है के मेन्यू की जानकारी ली तथा खानपान की मेन्यू का बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।