कानूनी अधिकारों और शासन की कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी
कानूनी अधिकारों और शासन की कल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी
श्री कांत बैकुठपुर
गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- 01 अक्टूबर 2022/अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित मानस भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिलास्तरीय सम्मान समारोह में वृद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संसदीय सचिव तथा बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदान्ती तिवारी, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, एसपी श्री त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर आमाखेरवा नेत्रहीन विद्यालय से आए दिव्यांग बालकों ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। ततपश्चात वृद्धजनों को तिलक रोली लगाकर पुष्पमाला पहनाया गया एवं शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा जरूरतमंदों को छड़ी भी उपलब्ध करायी गई। इस दौरान मौजूद वरिष्ठजनों को कानूनी अधिकारों तथा शासन की कल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना, सियान जतन क्लिनिक योजना, खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वरिष्ठजनों के लिए अलग से डेडिकेटेड रूम की व्यवस्था होगी। यहां पुस्तकों, खेल सामग्री, अन्य मनोरंजन के साधन जैसे टीवी आदि की व्यवस्था की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में वरिष्ठजनों ने कराया परीक्षण
इस दौरान वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विमाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे शुगर, रक्तचाप, कान की जांच एवं घुटने आदि की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाईया उपलब्ध कराई गई।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम में जिले के 60 वृद्धजनों का हुआ सम्मान
राज्यस्तरीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर में जिले के 60 वृद्धजनों का सम्मान किया गया। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा द्वारा जिला कलेक्टरेट परिसर से गत शुक्रवार को दो बसों को हरी झण्डी दिखाकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के शामिल होने रवाना किया गया था।