बरडीहा थाना प्रशासन के द्वारा दिया गया खोया हुआ मोबाइल फोन
बरडीहा थाना प्रशासन के द्वारा दिया गया खोया हुआ मोबाइल फोन
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा :- दिनांक 01अक्टूबर,2022 दिन शनिवार को गढ़वा जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंजनी कुमार झा के निर्देशन में बरडीहा थाना प्रशासन के द्वारा 10 ब्यक्ति को उनका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस दिलाया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन में बरडीहा थाना प्रशासन की जनता के प्रति सहयोग की भावना सराहनीय है। बरडीहा प्रशासन की इस मुस्तैदी को जनता भूरी- भूरी प्रशंसा करती है। थाना प्रभारी श्रीमान पंकज कुमार तिवारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक श्रीमान पंकज सिंदुरिया के नेतृत्व में अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ी अपराध,लुट-पाट, चोरी एवं बलात्कार के उपर एक ऐसा नकेल कसा जा रहा है जिसके बाद गलत सोच के लोग के रुह तक कांप जाएगी। पुलिस और जनता की एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना क्षेत्र की अद्भुत विकास का संकेत भी है और शांति का प्रयास भी।जिन लोगों का खोया हुआ मोबाइल फोन वापस प्राप्त हुआ उनमें से बरडीहा से ज्ञान सोनी, कृष्णा पासवान, रामसुंदर राम, सेमरी से भरत रवि,सोनपुरवा से राजमनी,भिखही से मनोज विश्वकर्मा सहित कुल 10 लोग थे।