डीजे डांस प्रतियोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारो का जौहर देखने को मिलता है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
डीजे डांस प्रतियोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारो का जौहर देखने को मिलता है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि/महासमुन्द:- नवरात्रि के पंचवा दिन देवी स्कंदमाता का दिन होता है। देवी विद्वानों और सेवकों को पैदा करने वाली शक्ति है यानी चेतना का निर्माण करने वालीं #महासमुन्द_विधानसभा_मिशन2023 पटेवा क्षेत्र का दौरा कर ग्राम साहलेभाटा जोगीडीपरा,तेन्दवाही,तोरला,पतई,मानपुर,भावा,बनपचरी, लहंगर के विभिन्न स्थानों पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया इसी दौरान झलप पटेवा क्षेत्र विभिन्न ग्रामों बनपचरी, भावा, लहंगर में डी.जे डांस रात्रि कालीन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर अतिथि के रुप में शामिल हुआ किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी
*बनपचरी सरपंच श्री अभय कुंभकार ,भावा सरपंच विमला लखन साहू लंगर जय ध्रुव और सभी आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का चंदन गुलाल व फुल माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया*
दीप प्रज्वलित कर मां स्वरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया
अपने संबोधन में तुषार ने कहा डीजे डांस प्रतियोगिता से हमारे प्रदेश के कालकारो का जौहर देखने को मिलता है साथ ही छोटे से लेकर बड़े कालकारो को अपने हुनर को निखारने और अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है।
एवं ग्रामवासियों सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बनपचरी सरपंच श्री अभय कुंभकार ,भावा सरपंच विमला लखन साहू, लहंगर जय ध्रुव व सभी साथियों को स्वागत के लिए तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद आप सब का प्यार दुलार ऐसा ही बना रहे |समस्त ग्राम वासियों को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं आप सब के उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य कामना करता हूं सब के परिवार में सुख समृद्धि से भरे रहे सब का परिवार हमेशा हंसता खेलता रहे |