प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा व बेमेतरा में प्रबद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन रखा गया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा व बेमेतरा में प्रबद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन रखा गया
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा /नवागढ़:- प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा हैं उसी कड़ी में दिनांक 30 सितम्बर दिन शुक्रवार को बेमेतरा जिला में प्रबद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन रखा गया जिसमें विधि प्रकोष्ठ, शिक्षा प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी जिला – बेमेतरा द्वारा सम्मान किया गया। इसी दौरान प्रभारी राजेंद्र शर्मा जी व मुख्य अतिथि रहे भाजपा के पूर्व प्रतिपक्ष व वरिष्ट नेता धर्मलाल कौशिक भी उपस्थित रहे । व उसी दौरान डॉ जगजीवन खरे ने बेमेतरा पहुँचकर मुलाक़ात कि और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन मनाते हुएं अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ, जगजीवन खरे ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन में रोज किसी न किसी तरीके से सेवा कार्य किया जा रहा है । स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण, कृत्रिम अंग वितरण अब जो भारत देश को आगे बढ़ाने व कोरोना महामारी जैसे भयंकर काल मे अपने जान को जोखिम में डालकर सेवा करने वाले 200 करोड़ भारत मे टीकाकरण करने वाले चिकित्सक व नर्स का सम्मान किया द्वितीय व बूस्टर डोज लगवाने वाले ग्रामीणों का सम्मान किया गया उक्त अवसर में बेमेतरा जिले के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।