January 6, 2025

ग्राम पंचायत रूसे में पुनः जांच दल गठित कर,जांच करने का आश्वासन दिया जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़

ग्राम पंचायत रूसे में पुनः जांच दल गठित कर,जांच करने का आश्वासन दिया जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़

*जांच दल ग्राम पंचायत रूसे  में निष्पक्ष जांच कर पाएंगे या फिर पूर्व जांच दल की तरह कार्य करेगा।*

*जांच करने के बाद आखिर क्यों दोबारा जांच दल गठन करने का  जरूरत पड़ा ?*

*क्या सरपंच सचिव अपने बयान में बदलाव करेगा जांच दल के समक्ष या पूर्व बयान ही रहेगा*

*सरपंच सचिव द्वारा जांच दल या अधिकारियों के समक्ष क्षमा याचना मांगता है तो कितना बार क्षमा याचना करेगा या फिर 1100 आम जनता को धोखा देने वाला सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही करेगा*

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- बेमेतरा जिला का  जनपद पंचायत क्षेत्र नवागढ़ के ग्राम पंचायत रूसे का  सरपंच सचिव के खिलाफ आम जनता के द्वारा लिखित शिकायत किया गया था जिसमें पहले दो बार जांच हो चुका है उनके बाद पुनः वर्तमान सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़ के द्वारा पुनः जांच दल गठित कर ग्राम पंचायत रूसे जांच करने का आश्वासन दिया गया है

*जांच दल ग्राम पंचायत रूसे  में निष्पक्ष जांच कर पाएंगे या फिर पूर्व जांच दल की तरह कार्य करेगा।*

  ग्राम पंचायत रूसे में जब भी जांच दल जाता है तो सरपंच सचिव द्वारा जांच दल का खानापूर्ति के चलते निष्पक्ष जांच नहीं कर पाते है और आवेदक को गोल मटोल जवाब देकर सरपंच सचिव को बार-बार बचाने का काम करते हैं और अंत में सरपंच सचिव को बचा भी लेता है अब देखते हैं इस बार जांच दल आवेदक को गोल मटोल जवाब देता है या सरपंच सचिव को बचाने का काम करता है या फिर निष्पक्ष जांच कर 1100 आम जनता का हक को दिला पाते है या नही जांच दल।

*जांच होने के बाद, आखिर क्यों दोबारा जांच दल गठन करने का जरूरत पड़ा ?*

ग्राम पंचायत रूसे के लिए पुनः जांच दल गठित कर जांच करने का निर्णय आखिर क्यों या सरपंच सचिव के बयान को पुनः सुधार सके या फिर सरपंच सचिव को  बचाने की तयारी तो नही चल रह है ? या अधिकारियों 1100 आम जनता को उनके हक दिलाने का काम की तैयारी  कर रहा है  पुनः टीम गठित कर।

*सरपंच सचिव अपने बयान में बदलाव करेगा जांच दल के समक्ष या पूर्व बयान ही रहेगा*

सरपंच अपने बयान में बताए गया हैं कि 02/08/2020 को ग्राम सभा बैठक लिया गया है जो की लिपि त्रुटि होने के कारण 02/08/2021 हो गया बता रहा है। सचिव अपने बयान में बता रहा है कि सरपंच के अध्यक्षता में 02/06/2021 को ग्राम सभा बैठक लिए गए हैं लिपि त्रुटि के कारण 02/08/2021 हो गया बताया जा रहा है।त्रुटि के कारण सरपंच सचिव अपनी गलती स्वीकार कर जांच दल के समक्ष क्षमा याचना करने की अपील की और जांच दल द्वारा क्षमा याचना किया गया।
लेकिन अब जनपद पंचायत नवागढ़ से पुनः जांच दल गठित कर ग्राम पंचायत रूसे में जाकर जांच करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सरपंच सचिव द्वारा पूर्व में जांच दल के समक्ष अपना बयान दर्ज कराए गए हैं उसे वर्तमान में आने वाला जांच दल के समक्ष पुनः वही बयान दर्ज करा पाते हैं या नही सरपंच सचिव।

*सरपंच सचिव द्वारा जांच दल या अधिकारियों के समक्ष क्षमा याचना मांगता है तो जांच दल और अधिकारी  कितना बार क्षमा याचना करेगा या  फिर 1100 आम जनता को धोखा देने वाला सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही करेगा।*

ग्राम पंचायत रूसे के पूर्व सचिव द्वारा पदभार मुक्त होने के बाद ग्राम सभा बैठक लेने के संबंध में जनपद पंचायत नवागढ़ में लिखित शिकायत किया गया था जिसमें जनपद पंचायत नवागढ़ के द्वारा जांच दल गठित कर ग्राम पंचायत रुसे में जांच किया गया। जिसमें सरपंच सचिव द्वारा लिपि त्रुटि होने के कारण अपनी गलती स्वीकार कर जांच दल के समक्ष क्षमा याचना मांगा गया था और जांच दल द्वारा क्षमा याचना किया गया।
लेकिन सरपंच सचिव द्वारा फिर से पुनः लगातार बार बार जांच दल एवं ग्राम पंचायत रूसे के आम जनता  को धोखा देने का काम कर रहा है। सरपंच अपने बयान में स्वयं बता रहा है कि मेरे द्वारा 02/08/2021 को नहीं बल्कि 02/08/2020 को ग्राम  सभा बैठक लिया गया है इस प्रकार से  बार- बार सरपंच सचिव द्वारा लापरवाही किया जा रहा है।
और जांच रिपोर्ट में केवल सरपंच सचिव के बयान के मुताबिक जांच दल अभिमत, निष्कर्ष तैयार कर जांच रिपोर्ट दिया है।

इस प्रकार से ग्राम पंचायत रूसे का मामला चल रह है अब देखते है  सरपंच सचिव के ऊपर अधिकारी  क्षमा याचना करेगा या फिर 1100 आम जनता के आंखों में धूल झुका कर काम, करने वाला सरपंच सचिव के ऊपर कानूनी कार्यवाही करेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *