कलाकारों को हमेशा कठिन परिश्रम करते हुए अपने त्रुटियों में सुधार करना चाहिए तभी वह सफल होता है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि महासमुंद : नवरात्रि के तृतीय दिन मां चंद्रघंटा देवी के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्द्धचंद्र सुशोभित है, महासमुन्द_विधानसभा_मिशन2023 क्षेत्र का दौरा कर ग्राम , जोबा, नरतोरा, बरभाठा, सिंगपुर , भटगांव के विभिन्न स्थानों पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया और ग्राम बडभाठा में डीजे डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें अतिथि के रुप मे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुआ | *आयोजक समिति व ग्रामीणों के द्वारा सभी अतिथियों व किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी को चंदन गुलाल का जोरदार स्वागत किया*सरस्वती माता की पूजा अर्चना व श्रीफल तोड़कर सभी अतिथियों के साथ मिलकर किसान नेता अशवन्त तुषार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विजेता प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई कहा । इस मौके पर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू अपने उद्बोधन में कहा हार और जीत होती रहती है। जीतने वाले को न ज्यादा उत्साहित होना चाहिए और न ही हारने वाले को निराश होना चाहिए। कलाकारों को हमेशा कठिन परिश्रम करते हुए अपने त्रुटियों में सुधार करना चाहिए तभी वह सफल होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के सभी सदस्यों बधाइयां शुभकामनाएं आप सभी का भरपूर योगदान रहा | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य रामेश्वर जब्बर साहू अध्यक्षता देवेंद्र राय , विशिष्ट अतिथि नोहर साहू पत्रकार,पवन डड़सेना, प्रेम लाल साहू, राजेंद्र जांगड़े, चिंटू साहू, पन्नालाल प्रभाकर ,बबलू मन्नाडे, लक्ष्मी कांत साहू, आदर्श युवा समिति बरभाठा के सदस्य गण अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |