December 23, 2024

हमर बेटी हमर मान साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत चिखलाकसा के छात्र छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन की दी गई जानकारी

गर्वित मातृभूमि बालोद : “हमर बेटी हमर मान” एवं साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उ॰ मा॰ विध्यालय चिखलाकसा के छात्र छात्राओं को साइबर सेल बालोद व महिला सेल एवं चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद द्वारा दी गई महत्त्वपूर्ण जानकारी।ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 व वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने दी गई जानकारी।अभिव्यक्ति एप इंस्टालेशन शिकायत दर्ज करने यूजर गाइडेंस, महिला एवं बाल अपराध संरक्षण व अधिकार अधिनियम, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के संबंध में जानकारी साझा की गई।बच्चों को मोबाइल के मोह से दूर रहने की जानकारी दी गई।आज दिनांक 27.09.2022 को कलेक्टर गौरव कुमार, व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, डीएसपी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी व टीम बालोद और चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद द्वारा शासकीय उ॰ मा॰ विधयालय चिखलाकसा के छात्र छात्राओं को साइबर जागरुकता अभियान के तहत ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑन-लाइन गेमिंग, गलती से मालवेयर डाउनलोड करना, पहचान की चोरी, कम्प्यूटर या डिवाईस हैकिंग, फ़ोटो मॉफिंग से बचने, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। साथ ही महिला सेल बालोद द्वारा स्कूली छात्राओं के मोबाइल में अभिव्यक्ति एप इंस्टॉल कराया जाकर महिला बाल संबंधी अपराध की जानकारी व शिकायत दर्ज करने एप यूजर इंटरफेस के बारे में बताया गया तथा युवावस्था में होने वाली गलतियों के दुष्परिणाम व्यसन से दूर रहने व किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) मानव/बाल तस्करी 2012 के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी साझा की जाकर शासकीय उ॰ मा॰ विध्यालय के छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेंद्र, आर॰ मिथलेश यादव महिला सेल बालोद से महिला स.उ.नि सीता गोस्वामी, म.आर. दानेश्वरी भुवार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर, बाल संरक्षण अधिकारी (आई.सी.पी.एस) नारेन्द्र साहू, परामर्शदाता अस्लेखा देवांगन, चाइल्डलाइन काउंसलर भामिनी साहू, चाइल्ड लाइन समन्वयक वेद प्रकाश साहू, टीम मेम्बर मनीष सिन्हा, एवं चिखलाकसा स्कूल के प्राचार्य आर॰ के॰ देवांगन, व्याख्याता एम॰ एस॰ साहू, एस॰ एस॰ नमन, जी॰ आर॰ सोरी, के॰ एस॰ ठाकुर, पी॰ के॰ एस॰ साहू, जे॰ एस॰ ठाकुर (पी टी आई), के बाम्बेश्वर, कमला चंद्राकर, डी पारकर, नारायणी यादव, एम गुप्ता, शीला साहू, भूनेश्वरी ठाकुर, एवं समस्त छात्र/ छात्राये उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर दुर्गम दास

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *