जल जीवन मिशन के तहत ग्राम हरदी में कौशल विकास का दिया गया प्रशिक्षण
जांजगीर-चांपा/ नवागढ़
जल जीवन मिशन एक ऐसी योजना है जिससे लोगों को उनके घर तक पहुंचाकर गुणवत्तायुक्त पानी मिलेगा। इससे गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस आशय के विचार कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने व्यक्त किए।
जल जीवन मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 26 सितंबर को नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी से सभापति जिला पंचायत राजकुमार साहू ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इस योजना के संचालन में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए आज यहां अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। अध्यक्षीय उद्बोधन में ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन में पानी की उपलब्धता के साथ-साथ पानी की गुणवत्ता व संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रांगण हरदी में आयोजित इस क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच योगेन्द्र प्रताप सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि ग्राम हरदी के वरिष्ठ नागरिक रामभरोसे सूर्यवंशी, पूर्व सरपंच हरदी श्री सुखसागर, ग्राम हरदी के वरिष्ठ नागरिक श्री सुकुलराम एवं पंच श्री शिवानंद रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 6 ग्राम पंचायत हरदी, भैसमुड़ी, अमोदा, रोगदा, गौद तथा सिऊढ़ के प्रशिक्षणार्थियों को पम्प आपरेटर, प्लम्बर व इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उनको मास्टर ट्रेनर द्वारा मोटर, पंप, पाइप लाइन कनेक्शन आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में क्षेत्र भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में यूनीसेफ की डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट सुश्री सुष्मिता राजवार, परियोजना समन्वयक डब्ल्यू क्यू एम एस कु सोनम साहू, परियोजना समन्वयक आई ई सी शिव नारायण त्रिपाठी, परियोजना समन्वयक आई एस ए महेश शुक्ला व परियोजना समन्वयक सी डी ए टी मथुरा प्रसाद यादव ने सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रशिक्षण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड चांपा के हैण्डपम्प टेक्नीशियन श्री हरिप्रसाद एवं मास्टर ट्रेनर मधुसूदन साहू व श्री ललितकुमार ने दिया।