December 23, 2024

1100 आम जनता के आखों में धूल झोंक कर रहे है काम, ग्राम पंचायत रूसे का सरपंच/ पूर्वसचिव के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नही

1100 आम जनता के आखों में धूल झोंक कर रहे है काम, ग्राम पंचायत रूसे का सरपंच/ पूर्वसचिव के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नही

पदभार मुक्ता होने के बाद ग्राम पंचायत रूसे में ग्राम सभा बैठक लिया सचिव

लगातार 7 बार शिकायत होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही

सरपंच सचिव का बयान में आसमान अंतर

सरपंच का बयान क्यो बदला जांच रिपोर्ट में

2 किलो चावल 6541रु खरीदी

गांव के समस्या को बताने वाले आवेदक को बार-बार गुमराह में क्यो रखा जाता है इसमें अधिकारी क्यों नहीं कर पा रहा है कार्यवाही ? इसमें कोई राजनीतिक दबाव के चलते तो नहीं? या फिर अधिकारियों का मिलीभगत?

रोकड़ बही में अन्य कार्य और सरपंच सचिव का बयान में अन्य कार्य बताया जा रहा है और बिल वाउचर अन्य कार्य लगाया गया है ?

गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार) बेमेतरा/नवागढ़:- जी हां हम बात कर रहे हैं बेमेतरा जिला का जिला मुख्यालय से दूर 30-35 किलोमीटर की दूर स्थित ग्राम पंचायत रूसे जोकि जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं जिसमें सचिव पदभार मुक्त होने के बाद भी ग्राम सभा बैठक 36 सदस्य की उपस्थिति में लिया गया है आखिर क्यों?
इस प्रकार से हरकत करने वाले सरपंच सचिव के खिलाफ ग्रामीणों के द्वारा कई बार लिखित शिकायत,संबंधित विभागीय अधिकारी के समक्ष किए गए हैं उसके बाद ही खानापूर्ति के चलते किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाता है 1100 आम जनताओ के हक को सरपंच सचिव मिलकर के सेंट्रल एवं राज्य गवर्नमेंट आ रहे राशि को गबन किया गया है अभी भी राशि लगातार आ रहा है ।उनके बाद ही विकास कार्य नही दिखाई दे रहा है। सरपंच ग्राम पंचायत का प्रधान लोक सेवक होने के नाते ग्राम पंचायत रूसे के आम जनता के साथ धोखाधड़ी क्यों किया जा रहा है?

गांव में रह रहे भोले भाले लोगों डर के कारण ही अपना आवाज नहीं उठा पाते लेकिन आज मीडिया उन गरीबों का बात को ऊच अधिकारी के समझ पेश कर रहा है।अधिकारियों एवं कर्मचारी को बताना चाहता हूं की अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र से है तो जरूर पता होगा कितना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है गांव में जीवन यापन करने के लिए। ग्रामीणों को उनके बाद भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में लगातार राशि भेजा जा रहा है उनके बाद भी उनके हक अधिकार की सुविधाओ का लाभ नही उठा पा रहा है आखिर ऐसा क्यों? यह सोचने वाला बात है ना। गांव मे रह रहे बुजुर्ग किसान अपने बेटे- बेटी को हम जिस हालत में गुजर रहे हैं उस हालत में ना गुजरे सोचकर पढ़ाने लिखाने का काम करते हैं और हमारे परशानी को सुनें कह कर पढ़ने लिखने के लिए भेजते हैं लेकिन वही पढ़े-लिखने के बाद अधिकारी बनकर माता-पिता की परेशानी को भूल जाते हैं चंद पैसे के लालच में आकर अपने कर्तव्य को भूल जाते है
पढ़े लिखे होने के बाद भी माता-पिता को समझ नही पा रहे है तो उनके एक -एक रोटी का कर्ज तुम कैसे चुकाओगे? हर एक माता-पिता का यही सोच होता है कि मेरा बेटा- बेटी पढ़ लिखकर अच्छे अधिकारी ऑफिसर बने ताकि गांव के सारे समस्या को दूर कर सके एवं देश समाज में अपना नाम रौशन करे और सम्मान के साथ-साथ हम जैसे गरीबों का मदद करते रहे। और जिस स्थिति में हम गुजरे हैं उस स्थिति में हमारे बच्चे ना गुजरे यह सोच कर के अपने मेहनत कर एक रोटी भले ही कम खाकर के अपने बच्चे के पढ़ाने का काम को पूरा करते है
लेकिन आज वही बच्चा अधिकारी कर्मचारी बनने के बाद अपने माता – पिता का दर्द को नहीं समझ पा रहे हैं तो अधिकारी बनने से क्या मतलब? क्या हासिल हो रहा है दिन- रात मेहनत कर भूखा पेट रहने के बाद आप को पढ़ाने लिखाने का। एक बार सोचो आखिर अधिकारी किसके लिए बने हो? आम जनता की सेवा करने के लिए तो ही अधिकारी बना हो या फिर चंद पैसों के खातिर बिक जाने के लिए अधिकारी बना हो?

अब हम बात करते है ग्राम पंचायत रूसे सरपंच/सचिव अपने स्वार्थ सिद्ध करने में लगा है।ग्राम पंचायत के विकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के तरफ से लाखों रुपए तो आ रहे हैं लेकिन विकास कार्य अभी भी किसी प्रकार की दिखाई नहीं दे रहा है यह बेमेतरा जिला के जनपद पंचायत क्षेत्र नवागढ़ से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम पंचायत रुसे जहा सरपंच/सचिव के खिलाफ शिकायत करने पर सरपंच/सचिव अपने आप को बचाने के लिए एक दूसरे के ऊपर इंजन ठहरा रहे हैं ग्राम सभा बैठक लेने पर।

पदभार मुक्त सचिव ग्राम सभा बैठक लिया

ग्राम पंचायत रूसे में दिनांक 28/06/2021 को संपूर्ण प्रभार एवं अभिलेख श्री बसंत कुमार यादव द्वारा श्री बीरू को दिया गया उसी दिनांक 28/06/2021 को ग्राम पंचायत रूसे की सचिव श्री बसंत कुमार यादव से सचिव बीरू रावटे ने ग्राम पंचायत रूसे का संपूर्ण प्रभार एवं अभिलेख प्राप्त किया गया है
लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार से जांच कापी प्राप्त किया गया जिसके अनुसार ग्राम पंचायत रूसे में बसंत कुमार यादव सचिव के द्वारा 02/08/2021 को ग्राम सभा बैठक किया गया हैं जिसका प्रमाणित दस्तावेज शिकायतकर्ता के पास मौजूद है।एक सोचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत रूसे में 2 माह के बाद ग्राम सभा बैठक क्यों लिया गया पदभार मुक्त सचिव के द्वारा?

सरपंच सचिव का बयान में आसमान फरक

ग्राम पंचायत रूसे के सरपंच श्री नंदू वर्मा एवं पूर्व सचिव बसंत कुमार यादव का बयान जांच दल के समक्ष अपना बयान रखा गया है

सरपंच अपने बयान बता रहे है की 02/08/2020 को 36 सदस्य की उपस्थिति में ग्राम सभा बैठक रखा गया था जो की लिपि त्रुटि होने के कारण 02/08/2021 हो गए हैं।

सचिव बसंत कुमार यादव द्वारा यह बताया जा रहा है कि सरपंच की अध्यक्षता में 02/06/2021 को ग्राम सभा बैठक रखा गया था जो कि लिपिक त्रुटि होने के कारण 02/08/2021 हो गया हैं।

जांच दल जांच रिपोर्ट में सरपंच के बयान को क्यों बदला? सरपंच और जांच अधिकारी का तालमेल तो नहीं?

जांच दल द्वारा जांच रिपोर्ट में सरपंच का बयान को इस प्रकार से बताया है ग्राम सभा बैठक 02/06/2021 को लिया गया हैं लेकिन लिपि त्रुटि होने के कारण 02/08/2021 हो गए हैं। लेकिन सोचने वाला बात यह है कि सरपंच खुद अपने बयान में 02/08/2020 को ग्राम सभा बैठक लिया गया बता जा रहे हैं।

जांच दल जब भी ग्राम पंचायत रुसे आता है तो सरपंच/सचिव द्वारा जांच दल का खानापूर्ति के चलते ग्राम पंचायत के सरपंच /सचिव को बार-बार क्षमा याचना कर बचाया जाता है और आवेदक को त्रुटि एवं भ्रमक पूरा जानकारी देकर गोल गोल घुमाने का काम करते है ताकि आवेदक भटकते रहे और भटक रहा है न्याय के लिए।

इसी प्रकार से ग्राम पंचायत रूसे के सरपंच सचिव द्वारा कोरोना प्रवासी मजदूर को 2 किलो चावल को 6541रु में खरीदा गया है क्या यह संभव है?
इसका भी शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया था जिसमें लिपि त्रुटि के कारण सरपंच सचिव को क्षमा याचना किया गया।

ग्राम पंचायत रूसे के केशबुक में 83450 रु का फर्नीचर कार्य के लिए पैसा आहरण किया गया है लेकिन बिल वाउचर में मात्र इलेक्ट्रॉनिक सामान ही दिखाई दे रहे हैं जांच दल के समक्ष ग्राम पंचायत के वर्तमान सचिव एवं सरपंच द्वारा नए कुर्सी टेबल खरीद कर पेश किया गया है जिसे जांच दल मानकर सरपंच सचिव को बचाने के काम कर रहा है लेकिन आवेदक के पास वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत रूसे में पदस्थ के दौरान सबूत रखा है जिसमें पूर्व सचिव द्वारा किसी भी प्रकार का फर्नीचर खरीदी नहीं किया गया है।

ग्राम पंचायत रूसे के सरपंच सचिव का कार्य कुछ और किया जा रहा है और बिल वाउचर किसी और काम का पेश की जा रहा है

शिकायतकर्ता कथन यह है कि ग्राम पंचायत के कैशबुक में दिनांक 23/03/2020 को साहू कृषि केंद्र के नाम पर 14 वित्ती की राशि से शिव मंदिर बोर के पास कुछ कार्य करने के लिए राशि आहरण किया गया है

जांच रिपोर्ट के अनुसार सरपंच ने अपने बयान पर यह बताया गया है कि मेरे द्वार 15 वित्ती की राशि से 50000रूपये से दोनों ग्राम में तालाब सफाई,ग्राम तारेगांव के तालाब से पानी खिंचाई मोटर मोनोब्लॉक से, व तालाब में सेनीटाइज किया गया, व कार्यों की मजदूरी भुगतान भी किया गया सभी नाली,तालाब, में सैनिटाइजर किया गया जिसकी राशि ₹50000 का भुगतान किया गया है दोनों ग्राम में कोरोना संक्रमण के समय सेनीटाइज किया गया है।

एक सोचने वाली बात यह भी है कि अगर सरपंच 50,000 राशि आहरण किया गया है तो कैशबुक में 20000 राशि क्यों दर्शाया गया है?
अगर बिल वाउचर की बात करें तो साहू कृषि केंद्र के नाम पर रेती गिट्टी खरीदी के नाम पर बिल वाउचर बनवाए गए हैं सरपंच सचिव द्वारा।

ग्राम पंचायत रूसे के सरपंच सचिव द्वारा लगातार गलती पर गलती किया जा रहा है एवं आम जनता को धोखा देने का काम किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों द्वारा मांगा गया उचित कार्यवाही कर पाएंगे अधिकारी ? आगे के जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे राष्ट्रीय अखबार गर्वित मातृभूमि के साथ जल्द ही आप के सामने पेश करेंगे ग्राम पंचायत रुसे का खबर।

जनपद पंचायत CEO नवागढ़

जांच दल से बात करने के बाद बता पाऊंगा। अभी बाइट नही दे पाऊंगा

जिला पंचायत CEO बेमेतरा

जांच रिपोर्ट देखने के बाद बता पाऊंगा

जिला कलेक्टर बेमेतरा
जितेंद्र कुमार शुक्ला

मैं देखवाता हु शिकायत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *