December 23, 2024

तेलासी पुरी में दो दिवसीय गुरु दर्शन मेला 4,5अकटुबर को

तेलासी पुरी में दो दिवसीय गुरु दर्शन मेला 4,5अकटुबर को

गर्वित मातृभूमि/पलारी:- तेलासी पुरी गुरु दर्शन मेला दो दिवसीय मेला 4/5तारिख से , तैयारी शुरू सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरु घासीदास बाबा की कर्म भूमि तेलासी पुरी धाम में दो दिवसीय गुरु दर्शन मेला इस साल 4से 5 अक्टुबर तक आयोजित किया जा रहा है। यहां गुरु परिवार से गुरु सर्वोच्च गुरु आसमदास गुरु द्वारिका दास गुरु फल दास गुरु एयन दास गुरू टशन दास संत समाज को आशीर्वाद देंगे। जिसमें प्रदेश से नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से लोग शामिल होंगे। प्रथम दिन 4अकटुबर को गुरु दर्शन के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व केबीनेट मंत्री पुन्नुलाल मोहल्ले गुरु दर्शन कर देश की खुशहाली के लिए तेलासी पूरी धाम में मथा टेक आशीर्वाद लेंगे । यह जानकारी गुरु प्रतिनिधि व मिडिया प्रभारी नीलकमल आजाद ने दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *