विधायक विनय जायसवाल ने ओम प्रकाश विश्वकर्मा को दी बधाई व शुभकामनाएं
विधायक विनय जायसवाल ने ओम प्रकाश विश्वकर्मा को दी बधाई व शुभकामनाएं
श्री कांत बैकुठपुर
गर्वित मातृभूमि/मनेंद्रगढ़/चिरमिरी /भरतपुर:- अखिल भारतीय खेल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में ओमप्रकाश विश्वकर्मा को लंबी कूद में प्रथम (आयु वर्ग) व तवा फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर स्वर्ण पदक और कांस्य पदक मिला है।
ओम प्रकाश विश्वकर्मा नगर पंचायत झगड़ा खांड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं खेल के प्रति इनकी रूचि शुरू से रही है और आज 62 वर्ष की उम्र में भी वही हिम्मत और जज्बा है।
विश्वकर्मा क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा देते हैं और उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं । आगामी दिसंबर माह में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में विश्वकर्मा का चयन हुआ है, क्षेत्र का नाम रोशन करने पर जिले भर में हर्ष व्याप्त है।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल विश्वकर्मा को माला व मेडल पहनाकर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।