December 23, 2024

सांदीपनी विज्ञान संस्थान महाविद्यालय राहौदा के छात्रों को दी गई जानकारी..देखिए खास खबर……

सांदीपनी विज्ञान संस्थान महाविद्यालय राहौदा के छात्रों को दी गई जानकारी


उक्त कार्यक्रम में लगभग 200 स्कूली छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।


महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जंजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के नेतृत्व पर थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों को अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी

गर्वित मातृभूमि पामगढ़ :- मान मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किये गये अभियान हमर बेटी हमर अभिमान के तहत दिनांक 24.09.22 को सांदीपनी विज्ञान संस्थान महाविद्यालय राहौदा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के स्थापना दिवस समारोह में महाविद्यालय बालिकाओं को उनके स्कूल कालेज जाकर स्कूली, कॉलेज की छात्रो, महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु तथा होने वाले घटनाओं से निपटने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूक कर स्कूली छात्राओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
साथ ही छात्राओं को महिला संबंधित अपराध गुडटच बैडटच विभिन्न सोशल साइट्स के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई
उक्त कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जिन्हें अभिव्यक्ति ऐप डाऊनलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।
स्कूली छात्राओं को महिला अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, म.आर. अभिलाषा साहू, आर. दिनेश महंत द्वारा जानकारी दी गई। और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संचालक सुदीप गुप्ता जेपी साहू कल्पना शर्मा नेहा शर्मा प्रीति आदित्य शशि कला पटेल रवीना खरे राजेश यादव प्रवीण भास्कर देवांगन राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक गरिमा भारती अजय आदि उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *