यज्ञदत्त हाड़ा के जन्मदिन पर गोवंश के लिए औषधिय लड्डू और दवा का वितरण..देखिए खास खबर…..
यज्ञदत्त हाड़ा के जन्मदिन पर गोवंश के लिए औषधिय लड्डू और दवा का वितरण
(जिला प्रतिनिधि)
गर्वित मातृभूमि/कोटा (राजस्थान):- सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के उप मुख्य ट्रस्टी यज्ञदत्त हाड़ा का जन्मदिन ट्रस्ट परिसर नयापुरा में सादगी से मनाया गया जहां गोवंश को लंपी वायरस से बचाने का संकल्प भी लिया गया।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, वरिष्ठ समाजसेवी व चाइल्डलाइन कोटा के नोडल ऑफिसर यज्ञदत्त हाड़ा ने शुक्रवार को अपना 66वां जन्मदिन कोटा में गौ सेवा को समर्पित कर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने शहर भर में लंबी वायरस की रोकथाम के लिए गायों को औषधि लड्डू और दवा वितरण अभियान की शुरुआत की, यज्ञदत्त हाड़ा ने शहर में आयोजित कई सामाजिक आयोजनों में भाग लिया जहां उनका सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत अभिनंदन किया। प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, मित्र, स्काउट गाइड, चाइल्डलाइन, जिला प्रशासन, मीडिया हाउस सहित ने उन्हें बधाई दी। जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लेते हुए यज्ञदत्त हाड़ा ने कहां कि गोवंश को लंबी वायरस से बचाने के लिए औषधि लड्डू का वितरण किया एवं ज्यादा से ज्यादा जनता में गोवंश को बचाने के लिए औषधि लड्डुओं का भोग लगाने की बात कही, हाड़ा ने कहा कि इंसानियत हमारा धर्म है उसी प्रकार धरती पर संजीव जीव जंतु, पशु पक्षी भी हमारे लिए उतना ही महत्व रखते हैं। हाड़ा ने बताया कि गौवंश के लिए औषधिय लड्डू और होम्यो दवा का वितरण जारी रहेगा।
- विशिष्ट कार्यों से मिली पहचान :
सामाजिक व प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े यज्ञदत्त हाड़ा कोटा संभाग के विशिष्ट समाजसेवियों की श्रेणी में आते हैं। अखिल भारतीय गायत्री कौशिक परिवार द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन के माध्यम से जन-जन तक संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों का प्रचार भी कर रहे हैं। यज्ञदत्त हाड़ा अपने सरल-सहज खुशमिजाज के चलते शासन-प्रशासन व जन-जन लोकप्रिय भी हैं। यज्ञदत्त हाड़ा कई सामाजिक संस्था, संगठन और विभागों में सदस्य एवं पदाधिकारी भी है।
इस अवसर पर हाड़ा को सुमित्रा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी भुवनेश कुमार शर्मा एवं ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा कमेटी की जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह चौहान, डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज खींची, महासचिव विनय सिंघल, महिला सेवाभावी संस्था की संरक्षक भावना शर्मा, स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन के सचिव नयन गांधी, बाल कल्याण समिति सदस्य अरुण भार्गव, समाजसेवी निधि प्रजापति, चाइल्डलाइन समन्वयक रेखा शाक्य, दिलशाद, पत्रकार रिपुदमन सिंह, प्रताप यादव महिला पत्रकार ज़ेबा पटेल, युवा पत्रकार सौरव सोनी, कपिल शर्मा ने शुभकामनाएं दी।