सत्यानारण शर्मा के बयान से लोगो में भारी आक्रोश
सत्यानारण शर्मा के बयान से लोगो में भारी आक्रोश
गर्वित मातृभूमि/रायपुर:- आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के नेतृत्व में शराबबंदी कमेटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने जो शराब बंदी को लेकर जो अपना बनाय दिया कि जनता को शराबबंदी से कोई मतलब नई उनका मतलब ये है शराबबंदी नई होनी चहिये क्योंकि इससे सरकार एवं उनके मंत्रिमंडल एवं विधायक को मुनाफा हो रहा ओवररेट में शराब बिक्री कर विधायक मंत्री पैसा कमा रहे जनता का कोई खयाल ही नई यहाँ महिलाए ये सरकार एवं मंत्रिमंडल एवं विधायक दल से त्रस्त है क्योंकि यही वो सरकार है जिन्होंने 2018में शराबबंदी के लिए साइकल यात्रा निकाली थी , गंगाजल लेकर झूठा कसम खा कर महिलाओं को झूठा वादा करके महिलाओं से वोट पाकर अपनी सरकार बनाई थी जो कि आज इनके सरकार बने 4 साल बीत गए अभी तक शराबबंदी हुई नई और उसी के दूसरे ओर बनाये दे रहे की जनता को शराबबंदी जनता नई करना चाहती इसी झूठे बयान के खिलाफ आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा में छेत्रिय विधायक सत्यनारायण शर्मा का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया ||
जिसमे भारतीय जनता पार्टी के रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक नंद कुमार साहू जी भाजपा के बिरगांव मंडल के अध्यक्ष होरीलाल देवांगन ,महामंत्री टिकाराम साहू जी ,योगेश साहू जी भनपुरी मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू जी महामंत्री तरुण शर्मा जी एवं भाजपा जिलामंत्री संजय तिवारीजी , खेम सेन जी ,भारतीय जनता युवा बिरगांव मंडल के अध्यक्ष गौतम साहू जी महामंत्री सौरभ वर्मा जी एवं भनपुरी मंडल के अध्यक्ष राहुल सेन जी महामंत्री धर्मेश वर्मा जी , सौरभ वर्मा जी भनपुरी मंडल से विकास मिश्रा ,विक्रम ठाकुर,इरशाद अली,अशोक पाल,नंद किशोर साहू (पार्षद),मनोज जोशी ,मोहन साहू, शंकर साहू ,दीपक दुबे,सोमनाथ यादव,प्रकाश यादव,गुलशन साहू,राहुल वर्मा,देवेन्द्र निर्मलकर,रूपेश जोशी,दीपक पटेल,आनंद सिंग राणा एवं अन्य कार्यकर्ता बिरगांव मंडल से राजेश रिछारिया, पवन तिवारी, संदीप शर्मा, खेमलाल साहू (पार्षद),पप्पू वर्मा, ओमप्रकाश साहू(पार्षद),उदय घृतलहरे, सुरेंद्र साहू , अभिषेक पांडेय , दाऊलाल साहू, योगेंद्र वर्मा एवं अन्य कार्यकता उपस्थित रहे