December 23, 2024

युथ फोरम केम्प के दौरान स्काउट गाइड ने किया हाईक में वनभोज

युथ फोरम केम्प के दौरान स्काउट गाइड ने किया हाईक में वनभोज

*परिवहन विभाग के द्वारा केम्प में यातायात संबंधी जानकारी दी*

*गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- * संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग हेमंत उपाध्याय के दिशा निर्देशन एवं सहायक संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग संजय सिंह, आशीष दुबे एवं विनय अम्बष्ट के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर का पांच दिवसीय शिविर कुदरगढ़ ओड़गी विकास खण्ड में चल रही थी।
           आपको बता दें कि स्काउट गाइड कैम्प में छात्रों के सर्वांगीण विकास किया जाता है कहें तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है। क्योंकि एक पांच दिवसीय शिविर में अनेक पहलुओं से जुड़ी हुई गतिविधियां कराई जाती है जो जीवनोपयोगी होती है।

*स्काउट गाइड हाईक के दौरान बिना बर्तन के खाना बनाकर जीवन शैली सीखा*

         संभाग स्तरीय युथ फोरम शिविर के दौरान हाईक कार्यक्रम का आयोजन किया  गया जिसके तहत स्काउट गाइड को अलग अलग टीम बनाकर क़ुदरगढ़ ग्राम के अनेक मोहल्ले भेजकर अनेक बिंदुओं पर पहले सर्वे कराया गया तत्पश्चात सभी टीम बिना बर्तन का उपयोग करते हुए अनेक प्रकार का व्यंजन बनाये जिसको निरीक्षण दल के द्वारा निरीक्षण करते हुए पहले सभी टीम के द्वारा बिना बर्तन के उपयोग कर तैयार किये गए व्यंजनों चखा फिर सभी स्काउट गाइड बनाये गए व्यंजन को दोपहर का भोजन करते हुए वापस आये।

*जिला यातायात विभाग द्वारा स्काउट गाइड को यातायात से संबंधित जानकारी दी*

                          जिला यातायात विभाग के जिला प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय जी ने अपने टीम के द्वारा सेशन के दौरान स्काउट गाइड को ट्रैफिक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें स्काउट गाइड को ड्राइविंग के बारे में श्री पाण्डेय ने बताया कि हमें गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग, बिना लाइसेंस गाड़ी नहीं चलाने, शराब पीकर, मोबाइल का उपयोग नहीं करने व बाइक में तीन सवारी न करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। आगे यातायात आरक्षक शशिकांत मिश्रा के द्वारा वर्तमान समय मे हो रहे दुर्घटनाओं पर स्काउट गाइड को जानकारी व इससे बचने के उपाय बताए।

               
*प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, सफलता के लिए लगन और मेहनत जरूरी:- रणबीर साय*

                    इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड को अनमोल संदेश देने जनपद पंचायत ओड़गी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी रणबीर साय ने स्काउट गाइड को जीवनोपयोगी महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए बताया कि हमें प्रतियोगी परीक्षा में कैसे सफलता मिलती है। जिससे हम अपने मंजिल तक पहुंच सकें व विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कैसी करनी है के बारे में बताया गया।

               इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र की टीम ने लगातार स्काउट गाइड के सेहत के बारे में हालचाल लेते रहे। डॉ. मोनाली कंवर आयुष मेडिकल अधिकारी व डॉ. अर्चना पैंकरा (एमएलटी) के द्वारा लगातार स्काउट गाइड के छात्रों को अंतिम दिवस तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई।
                          इस कार्यक्रम में शिविर सहायक संचालक रामदत्त पटेल, शैलेंद्र मिश्रा, जेरमिना एक्का, नागेश्वर साहू, उमेश गुर्जर, बेलभद्र देवांगन, यातायात से रामजतन सिंह प्रधान आरक्षक, सितारावती साहू एनएम, वंशगोपाल, गोवर्धन सिंह, मीना राजवाड़े, कृष्ण कुमार ध्रुव भारत स्काउट गाइड जिला सूरजपुर व संभाग मीडिया प्रभारी, कुंजलाल यादव, रामकुमार कुशवाहा, पनमेश्वर पैंकरा, मंगल तिर्की, भीम प्रसाद पैंकरा, राकेश सिंह, सुनील बड़ा, अनूप कुमार पटेल, संध्या तिर्की, मनीषा विमला बरला, विजय कुजूर, सुचिता टोप्पो, लक्ष्मी गुप्ता के साथ सर्विस टीम और स्काउट गाइड उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *