स्वच्छता ही सेवा के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
स्वच्छता ही सेवा के तहत छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
संभाग हेड मिथलेश ठाकुर
गर्वित मातृभूमि सरगुजा/सूरजपुर/भैयाथान:- विकासखंड भैयाथान में स्वच्छता ही सेवा के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली गई, रैली में स्कूली बच्चों के साथ मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनय गुप्ता,नोडल अधिकारी दिनेश देवांगन उपस्थिति थे।
रैली हाई स्कूल ग्राउंड भैयाथान से सुरु होकर पेट्रोल पंप पहुँची और वहां से पुनः हाई स्कूल ग्राउंड में पहुँच समाप्त हुई।इस रैली में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता नारो के जरिए लोगों से गांव एवं पारा मुहल्ले को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने अपील की गई,साथ ही छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई को लेकर अपने कर्तव्यों के प्रति आमजनों को भी जागरूक किया।व आम नागरिकों को भी इस अभियान में आगे आने एवं भैयाथान को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की गई।इस रैली में शिक्षक सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चें काफी संख्या में उपस्थित थे।