तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई गोठान बनाने ग्राम पंचायत कामता के सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई गोठान बनाने ग्राम पंचायत कामता
के सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
गर्वित मातृभूमि/शिवरीनारायण:- ग्राम पंचायत कामता के लोगों द्वारा कई महीने पूर्व से स्वीकृत ग्राम पंचायत कामता का गौठान बेजा कब्जा के कारण अब तक काम शुरू भी नहीं हो पा रहा था। बुधवार को अधिकारियों की टीम तहसीलदार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कामता पहुंची और बेजा कब्जा वाली सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया, गाय भैंसा को खेत में लगे फसल नुकसान किया गया तथा सभी बेजाकब्जा खेत में हरा नाशक छीचा गया अब वहां गौठान निर्माण का काम शुरू होगा।ग्राम पंचायत कामता में लगभग साल भर पहले गौठान मंजूर हो गया था। पंचायत की राजस्व भूमि पर 8 एकड़ भूमि का चयन गोठान के लिए चिह्नित किया, लेकिन चिन्हित भूमि पर लगभग 8 एकड़ पर गांव के चार पांच लोगों ने कब्जा कर लिया था, जिससे गोठान निर्माण शुरू ही नही हो पा रहा था जिसको लेकर 12 सितम्बर को ग्राम पंचायत कामता सरपंच एवं ग्रामीण के द्वारा सभी उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी देकर बेजा कब्जा हटाने की गुहार लगाई थी। बुधवार को शिवरीनारायण तहसीलदार संदीप साय, शिवरीनारायण प्रभारी रविन्द्र अनंत आर आई, पटवारी एवं राजस्व स्टाफ कामता पहुंचा और फिर से जमीन का सीमांकन, नापजोख किया। बेजाकब्जा की जमीन को मुक्त कर सरपंच , सचिव को बेजा कब्ज को तत्काल गोठान निर्माण के लिए निर्देशित किया। पामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मुरली नायक द्वारा तहसीलदार संदीप साय को पुछा गया की वहीं 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत कुकदा में एक मकान को तोड़ने के लिए 6 माह पहले आवेदन दिया गया था अभी तक नहीं तोड़ा गया है तहसीलदार संदीप साय ने कहां कुकदा में भी जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी नया तहसीलदार आ गया