मधाईभाठा में भव्य तीन दिवसीय झुड़दाई सातबहिनिया नाग नागिन मेला में उमड़ा भीड़
मधाईभाठा में भव्य तीन दिवसीय झुड़दाई सातबहिनिया नाग नागिन मेला में उमड़ा भीड़
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- विधानसभा के सरसीवां समीपस्थ ग्राम पंचायत मधाईभाठा तीन दिवसीय झूडदाई एवं सतबहिनिया नाग नागिन माता मंदिर मेला का उद्घाटन दिनांक 19 सितंबर 2022 दिन सोमवार समय 11:00 बजे,ग्राम के सम्मानित बुजुर्ग श्रीमान श्यामलाल रात्रे जी द्वारा दोनो मंदिरों में ध्वजा चढ़ाकर शुभारंभ किया जिसमें प्रमुख रुप से सतनामी समाज के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अजा.बलौदाबाजार युवा नेता के नेतृत्व में *दीनानाथ जाटवर*, उज्जैन रात्रे, शिवलाल साहू ,राधेश्याम साहू,बाबूलाल रत्नेश,छगन जाटवर,गोविंदराम पंच, लक्ष्मीकांत,महादेवा मनहर, विश्राम निराला,संतदास साहू,महादेवा महंत, कमालदास,सुरेश मनहर,रामप्रकाश,रामाधार,रोहिदास केवट,दूजेराम साहू,हीरा,भोज,मगतू मनहर, साखी,उवतराम,महेश मनहर,मनीराम,दिलकुमार,अजय कुमार साहू ,शिवनारायण साहू ,पेनश्वर साहू,महावीर रात्रे,कार्तिक साहू,खगेश रात्रे, श्याम साहू ,भुनेश्वर रात्रे,दिनेश,मुकेश,मितेश,हितेश, चक्रधर साहू,थोमाश ईश्वर रात्रे,संतोष मनहर,लक्ष्मण रात्रे, गोबिलराज ,तुकाराम साहू, जागेश साहू,शोभित साहू, फिरत रातरे,खुशराम,अवधेश,गुलाल, बिहारीलाल साहू,गंगाराम कोसले, पुष्पाचल ,फागु साहू,मनबोध रात्रे ,भुनेश्वर,प्रियांशु,राजेश,नरेंद्र साहू,नकुल साहू, थनवार रात्रे, हुलेश बावा,भीराम,गणेश मनहर, रामभरोष,गेंदलाल,निर्मल,रेवाराज,लेशन साहू,दादूराम,वीरेंद्र कुर्रे,हरीश,हरिचंद,डोरीलाल, मेहर निराला,मंदिर पुजारी गोपाल वैष्णव एवं एवं गायन मंडली के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ग्राम मधाईभाठा में विगत कई वर्षों से भव्य मेला परंपरा गत रूप से आयोजन करते चले आ रहे हैं ! गांव के खुशहाली एवं अच्छी फसल सुख शांति हेतू पूरे क्षेत्रवासी मिलकर यह मेला का आनंद लेते है! यह कुंवार महीना के नवमी से प्रारंभ होकर लगातार तीन दिनों तक चलता रहता है गांव के प्रबुद्ध गणमान्य सम्माननीय जनों के मार्गदर्शन व देख रेख में मेला का आयोजन संचालन होता है! इस मेले के माध्यम से सभी श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने आते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं !