दिगंबर जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी में सकल दिगंबर जैन समाज के सम्मानित सदस्य ओम जैन सर्राफ ने भारत के लोकसभा अध्यक्ष महामहिम श्री ओमजी बिरला का मोती के माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया—
दिगंबर जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी में सकल दिगंबर जैन समाज के सम्मानित सदस्य ओम जैन सर्राफ ने भारत के लोकसभा अध्यक्ष महामहिम श्री ओमजी बिरला का मोती के माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया—
*श्री सकल दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा आयोजित जन उपयोगी भवन, आरोग्य नगर कोटा मैं,*
*सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम के तहत जैन धर्मी गणनि आर्यिका 105, भारत गौरव रत्न, श्री विशुद्धमति माताजी एवं गणनि आर्यिका 105 श्री विज्ञमति माताजी के परम भक्त एवं अग्रवाल डायमंड एंड ज्वेलर्स चौपाटी बाजार कोटा के मैनेजिंग डायरेक्टर,श्री ओम जैन सर्राफ ने लोकसभा स्पीकर महामहिम श्री ओमजी बिरला का मोती की माला पहना कर स्वागत सत्कार किया*,!!
गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- लोकसभा अध्यक्ष ने महाराजश्री एवं माताजी के समक्ष श्रीफल भेंट करते हुए आशीर्वाद लिया!
कार्यक्रम में श्री सकल दिगंबर जैन समाज कोटा के सभी पदाधिकारी और जैन मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी एवं जैन महिला संगठनों के सभी सदस्य एवं कोटा दिगंबर जैन समाज के हजारों जैन धर्मी,महिला,पुरुष, बच्चे,बुजुर्ग,सब लोग मौजूद थे!
कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ,महाराज श्री के प्रवचन हुए,और कार्यक्रम के अंत में कलश हुए और कार्यक्रम में पधारे सभी जैन परिवारों के लिए सायंकालीन भोजन का इंतजाम भी था!!