शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरता में भवन व तीन विषय का शिक्षकों की कमी
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट- विकासखंड नवागढ़ जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले संकुल केंद्र मुरता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरता में कूल 590 छात्राएं अध्ययनरत है जनसंख्या को देखते हुए संस्था दो पाली में संचालित होती है प्रथम पाली 7:15 से 11:45 AM तक एवं द्वितीय पाली 11:45 से 5.00 AM तक विद्यालय में आर्ट कॉमर्स साइंस जैसे विषय हायर सेकेंडरी में पढ़ाया जाता है यहां कुल 14 शिक्षक कार्यरत है एवं तीन विषय का विषय शिक्षक हिंदी एवं अंग्रेजी व भूगोल के शिक्षक नहीं है और जिसके चलते बच्चों को पर्याप्त पढ़ाई नहीं नहीं हो पा रहा है पर इस बात का शासन प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं फिर भी अभी तक कोई शिक्षक नहीं आया। और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरता में ओरियन हायर सेकेंडरी का भवन नहीं होने के कारण शिक्षा संचालित करने में हो रहे हैं कठिनाई जिसको देखते हुए अंतरिक व्यवस्था के तरह दो टिना शेड का निर्माण स्थानीय जनभागीदारी समिति व गांव के सहयोग से निर्माण कर शिक्षा संचालित किया जा रहा है इस बात का शासन प्रशासन को भी अवगत कराए जा चुके हैं परंतु अभी तक वहां से भी कोई प्रतिउत्तर नहीं आया है जिसके चलते छात्राएं को शिक्षा ग्रहण करने के में काफी सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है व वर्तमान में हाई स्कूल भवन जहां चार कमरा है उसी में शाला भवन जो कि काफी पुराना है एवं मरम्मत योग्य है बरसात में छत से पानी टपकता है जिसके चलते छात्राओं की पढ़ाई में हो रहे हैं काफी दिक्कत।