अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले ग्रामीण 5 सूत्री मांगों को लेकर बैठे धरने पर
अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले ग्रामीण 5 सूत्री मांगों को लेकर बैठे धरने पर
गर्वित मातृभूमि/ओडगी:- ग्राम पंचायत करोटी ‘बी’ जनपद पंचायत ओडगी के मामला है यह मामला ग्रामीणों द्वारा अनशन कर उचित मुल्य की दुकान से राशन की काला बाजारी व गबन किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं सचिव शैलेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर सूरजपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही ना होने पर भूख हड़ताल चक्का जाम एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है अपने ज्ञापन में लिखा है कि दिनांक 1 /9/ 2022 को समय 11:00 बजे दुकान संचालक के द्वारा दवना निवासी कुछ लोगों को राशन दुकान मे बुलाकर राशन दुकान के प्लास्टिक बोरी में रखा चना एवं चावल को फाड़कर दुसरे बोरी में भर रहे हैं । गांव के निवासी यह सब देख इसकी सूचना सरपंच सचिव को दिया । तत्काल सरपंच सचिव व गांव वाले वहां पहुंचे । गाव वाले को पहुचते देख संचालक एवं उसके साथी सब कुछ छोड़कर वहा से भाग खडे हुए । सरपंच सचिव ने पंचनामा बनाकर इसकी सूचना चोकी प्रभारी चेन्द्रा को दिया गया ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि 34 हितग्राहियों को कई माह से चावल और अन्य सामग्री नहीं दिया जा रहा है जिसका फायदा संचालक को मिल रहा है ।