December 23, 2024

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा विकास को जमीनी हकीकत में बदलता हुआ – वन मंडल मनेन्द्रगढ 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा विकास को जमीनी हकीकत में बदलता हुआ – वन मंडल मनेन्द्रगढ
 

 श्री कांत

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- (MCB)जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के जंगलों में तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि जानवरों को जंगल के भीतर ही पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सके और वे प्यास बुझाने के लिए आबादी क्षेत्र का रुख ना करें। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे
अक्सर आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों के आ जाने के कारण वे या तो हादसे का शिकार हो जाते हैं या फिर आवारा कुत्तों का निशाना बनते हैं लेकिन जंगल में ही प्यास बुझ जाने से यह नहीं होगा। मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के मनेन्द्रगढ़ रेंज अंतर्गत बीट पेण्ड्री के जंगल में बना तालाब भी यह कार्य करेगा। मनेन्द्रगढ़ रेंज के प्रभारी रेंजर हीरालाल सेन ने बताया कि वन्य प्राणियों के संरक्षण, संवर्धन तथा उनके विकास के लिए डीएफओ लोकनाथ पटेल के मार्गदर्शन में बीहड़ वनांचल एवं दुर्गम पहाड़ी वाले जंगल में पुराने बने किन्तु बंजर हो चुके तालाब का पुनः नया निर्माण, मरम्मत तथा नरवा विकास योजना के तहत नये तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है।
प्रभारी रेंजर ने बताया कि गहराते जल के संकट से उबरने के लिए अब वन विभाग ने भी जल संरक्षण की ओर मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अपने कदमों को आगे बढ़ाया है। वन विभाग ने वनमंडल के रेंज स्तर पर लाखों लीटर के तालाब बनाएगा, जिससे भूजल तो ऊपर उठेगा ही साथ ही यह पानी किसानों की खेती की सिंचाई के भी काम आएगा।
यह नया तालाब ग्रामीणों के लिए निस्तार के साथ-साथ जंगली जानवरों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा और उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए जंगल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों के लिए निस्तार का भी साधन बनेगा।
बता दें कि मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के कार्यों से तालाब बन जाने से ग्रामवासियों में भी खुशी देखी जा सकती है। जिसकी सराहा जाना भी जरूरी है। मनेन्द्रगढ़ के प्रभारी रेंजर का यह कार्य सराहनीय व अनुसरणीय कहा जा सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *