December 23, 2024

टाटा कॉलेज-चाईबासा परिसर के बहुउद्देश्यीय सभागार में श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री-जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा टाटा संस के संयुक्त तत्वाधान में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के तहत “रोजगार का सुअवसर” जॉब ड्राइव का  किया गया आयोजन

टाटा कॉलेज-चाईबासा परिसर के बहुउद्देश्यीय सभागार में श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री-जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा टाटा संस के संयुक्त तत्वाधान में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के तहत “रोजगार का सुअवसर” जॉब ड्राइव का  किया गया आयोजन

संवाददाता :- बामाचरण विरुवा
“लेगेश” चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम

गर्वित मातृभूमि/झारखंड:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के 12वीं उत्तीर्ण 18 से 21 आयु वर्ग के छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर हेतु वरीयता दिया गया। रोजगार मेला में जनजातीय कार्य मंत्रालय विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती संगीता गुप्ता, जिले के उप विकास आयुक्त श्री संदीप बख्शी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज़ अनवर, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार, नजारत प्रभारी पदाधिकारी श्री जयंत रंजन सहित अन्य मौजूद रहे। संचालित रोजगार मेला में लगभग 1,200 इंटर पास छात्राओं ने शिरकत किया, जिसमें तकरीबन 715 के द्वारा चयन प्रक्रिया हेतु अपना निबंधन करवाया गया। चयन प्रक्रिया में प्रथम दौर में तकरीबन 545 छात्राओं का तथा शारीरिक जांच(लम्बाई/वजन) उपरांत प्रारंभिक तौर पर 510 छात्राओं का चयन किया गया। चयनित सभी छात्राओं का कागजात एवं अहर्ता जांच उपरांत अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी। उक्त रोजगार मेला के संचालन में एमजीएनएफ श्री शुभम, पीएमयू टीम से सुश्री श्वेता कुमारी, सुश्री शमाली मुखर्जी सहित अन्य विभागों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *