बैकुंठपुर के घड़ी चौक में आज निशुल्क।स्वास्थ्य शिविर लगाया गया डॉ राकेश शर्मा के द्वारा
बैकुंठपुर के घड़ी चौक में आज निशुल्क।स्वास्थ्य शिविर लगाया गया डॉ राकेश शर्मा के द्वारा
श्री कांत बैकुठपुर
गर्वित मातृभूमि/बैकुठपुर:- निशुल्क स्वास्थ्य शिविर डॉ राकेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी के स्थाई सदस्य प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ (छ ग) जिले के घङी चौक बैकुठपुर मे डॉ राकेश शर्मा के द्वारा आज निः शुल्क शिविर का आयोजन किया गया ङा राकेश शर्मा के द्वारा बताया गया कि हाईकमान के दिशा निर्देशन पर एवं पार्टी के दिशा निर्देशन पर आज मैंने निशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजन बैकुंठपुर घड़ी चौक मे लगाया हूं और मेरे साथ समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित है मुझे निर्देश है पार्टी के द्वारा मुझे जिम्मेदारी दी गई है की क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए क्षेत्र की जनता को जो दूरदरज से
आज बाजार करने के लिए आए हैं और बीमारी से ग्रसित हैं उनका मैं इलाज कर रहा हूं जैसे बुखार खांसी जुखाम बीपी टेस्ट शुगर टेस्ट एवं कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हैं उनकी इलाज में आज घड़ी चौक बैकुंठपुर में शिविर के माध्यम से मैं अपना सेवा निशुल्क दे रहा हूं और जहां जहां पर मेरी जरूरत पड़ेगी वहां मुझे स्वयं शिविर लगाकर क्षेत्रवासियों का इलाज करूंगा निशुल्क मुझे कहीं से मांग आती है कि डॉक्टर साहब इस क्षेत्र में शिविर लगाइए और इलाज करिए तो मैं बेहिचक स्वास्थ्य शिविर लगाऊंगा और मरीजों का इलाज करूंगा मैं हमेशा अपने क्षेत्र के जनता के लिए तत्पर रहूंगा डॉ राकेश शर्मा स्थाई सदस्य प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ (छ ग)सदस्य प्रदेश चिकित्सा
प्रकोष्ठ (छ ग) के बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं पार्टी के द्वारा दी गई डॉ राकेश शर्मा आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रथम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और आगे भी इसी तरह स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा और मरीजों का सेवा निशुल्क किया जाएगा मेरे द्वारा।