December 23, 2024

मरवाही में स्वच्छता मिशन को लेकर मरवाही जनपद क्षेत्र में जागरूकता अभियान

मरवाही में स्वच्छता मिशन को लेकर मरवाही जनपद क्षेत्र में जागरूकता अभियान

गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के पहले चरण में मरवाही जनपद पंचायत से स्वच्छ्ता रथ को रवाना किया गया यह अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ्ता ही सेवा चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत आम जनों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करना है जिससे वे अपने आसपास,गाँव, नगरों को साफ सुथरा रख सके इस अभियान के माध्यम से सभी प्रकार के आमजनमानस और वर्गों को जोड़कर स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया जा रहा है,

इस अभियान के पहले चरण में यह रथ मरवाही जनपद पंचायत के सभी गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता संदेश देने का कार्य करेंगी साथ ही 15 दिनों का यह अभियान सफाई पखवाड़े के नाम से भी जाना जाएगा जहां शौचालय की सुविधा नही होगी उसका भी सर्वे कराया जाएगा जनपद पंचायत मरवाही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल गौतम,अनुविभागीय अधिकारी उइके और तमाम जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में रथ को हरी झंडी दिखाई गई

इस मौके पर देव सिंह उइके अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,जनपद सदस्या रेखा राकेश मसीह,अर्जुन सिंह ठाकुर,एवं अन्य शामिल हुए।कार्यक्रम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ राहुल गौतम एवं ब्लॉक समन्वयक अनीश मसीह के द्वारा आयोजित कर सम्पन्न कराया गया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *