नवागढ़ कालेज में मतदाता जागरूकता विशेष शिविर का आयोजन
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में आज मतदाता जागरूकता व आधार पंजीयन नवीन छात्र छात्राओं का आनलाईन वोटर कार्ड बनाने के लिए महाविद्यालय नवागढ़ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव व दिनेश कुमार सहायक ग्रेड 3 के द्वारा बताते हुए कहा गया की सभी छात्र छात्राओं को अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक करवाना है व साथ ही साथ नवीन वोटर कार्ड भी आनलाईन बनवाना है जिसके लिए शिविर आयोजित किया गया है इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य मंगली बंजारा निर्मल कुमार सुनील कुमार राजकुमार भारद्वाज आदि लोग शामिल रहे जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे मुख्य रूप से महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम निखिल चौबे सुमन साहू अनिल घृतलहरे विजय चतुर्वेदी प्रिया युवराज सुरेन्द्र आर्यभट नरोत्तम विश्वराज नरेंद्र सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं शामिल रहे ।