शासकीय स्कूल झाल में शहीद स्मारक अनावरण व स्मार्ट क्लास उद्घाटन
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा), से दुर्गम दास की रिपोर्ट – शिक्षा के बढ़ते स्तर को देखते हुए डिजिटलाइज माध्यम से बच्चों को पढ़ाई देने के उद्देश्य बनाकर शासकीय हाई स्कूल जाल में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया साथ ही शहीद वीर भगत सिंह का स्मारक अनावरण भी किया गया और एक भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया और जिसमें मुख्य अतिथि के बतौर ताराचंद महेश्वरी समाजसेवी बेमेतरा तथा विशिष्ट अतिथि राजेंद्र खुराना राष्ट्रीय संयोजक एंटी करप्शन इंडिया नवागढ़ अध्यक्षता पिंकी गज्जू वर्मा सरपंच आयोजक प्राथमिक पाठशाला पीआर साहू पूर्व माध्यमिक पाठशाला प्राथमिक पाठशाला सविता ठाकुर हाई स्कूल प्राचार्य राजेश ठाकुर एवं शाला प्रबंधन समिति झाल व समस्त ग्रामवासी झाल उपस्थिति कुंदन जायसवाल सीएससी रामकुमार टंडन, लक्ष्मी जांगड़े, मंजू देवी गुप्ता, श्यामू गुप्ता ,राजीव भुवाल ,झमिता देशमुख, रूपा राजपूत, भुनेश्वर साहू, सरलू तिवारी सभी शिक्षक गण मौजूद रहे जिसमें खासकर ग्रामीणों में शिव कुमार वर्मा ,बोधन वर्मा ,अशोक देवदास, कमलेश वर्मा, बलदाऊ वर्मा ,डामन साहू, पुनाराम यादव, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।