जन्मदिन पर जिला पंचायत सदस्य ने जताया लोगों का आभार
जन्मदिन पर जिला पंचायत सदस्य ने जताया लोगों का आभार
गर्वित मातृभूमि/गुरुर:- गुरुर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य व सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत बालोद ललिता पिमन साहू ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वालों का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि 15 सितंबर को उनका भी जन्मदिन था। जिसे कांग्रेसियों व उनके समर्थकों ने धूमधाम से मनाया। तो वहीं लगातार उन्हें बधाई देने के लिए घर पर भी तांता लगा रहा। तो लोगों ने भी फोन और मैसेज कर बधाइयां दी। इन सभी शुभकामना संदेशों के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर सभी मित्रों, स्वजन, क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद, स्नेह मिला। जिसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपका स्नेह व सहयोग मुझे नई ऊर्जा व सेवा करने के लिए प्रेरणा देता है।