बिजली विभाग की भुगतान वसूली में सुरक्षा शपथ दिलाया
बिजली विभाग की भुगतान वसूली में सुरक्षा शपथ दिलाया
गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- आज दिनांक 15.09.2022 को श्री पी. के. कश्यप अतिरिक्त मुख्य अभियंता बिलासपुर द्वारा पेंड्रारोड संभागीय कार्यालय में पेंड्रारोड एवं मरवाही उपसंभाग के सहायक यंत्री एवं कनिष्ठ यंत्री का राजस्व वसूली के संबंध में बैठक लेकर विशेष टीम बनाकर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों का लाइन विच्छेदन एवं राजस्व बढ़ाने निर्देशित किया गया l लाइन काटने के बाद भी बिल नहीं भुगतान करने एवं स्वयं से अवैधानिक रूप से जोड़कर बिजली का उपयोग करने वालों पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 ,138 के तहत प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है l मीटर रीडरों की मीटिंग लेकर सभी उपभोक्ताओं का हर माह शत प्रतिशत हिस्ट्री रीडिंग लेने निर्देशित किया गया साथ ही तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कार्य करने सुरक्षा शपथ दिलाया गया l