December 23, 2024

नजर से परे बदहाल स्थियों में भारतीय स्टेट बैंक जैजैपुर

गर्वित मातृभूमि से श्रीकांत की रिपोर्ट

जैजैपुर/ माना जाता है कि जैजैपुर क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है जहाँ लाखों उपभोक्ताओं का प्रति दिन करोड़ का लेन-देन रहता है, हसौद उपतहसील और जैजैपुर नगर पंचायत में मिला कर स्टेट बैंक का एकही शाखा उपलब्ध है, जैजैपुर स्टेट बैंक की बदहाल स्थियों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपभोक्ताओं, व किसानों की हितैसी बताने वाली प्रदेश की सरकार व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कितने गैर जिम्मेदार है उपभोक्ताओं व किसानों को अनुकूल जगह व अनेकों सुविधाऐं प्रदान करने के नाम पर तरह तरह के वायदे तो किया जाता है परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयाँ कर रही है।
ऐसा ही मामला जैजैपुर से निकल कर सामने आया है जहाँ स्टेट बैंक का भवन इतना जर्जर व बदहाल हो चुका है जो कभी भी एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है बदहाल अवस्था के कारण ना तो बैंक के अंदर रहा जा सकता है ना बाहर बैठने के लिए पर्याप्त मात्र में सुचारू सुविधाएं उपलब्ध है जिसके चलते दूरदराज से लेनदेन करने आये उपभोक्ता जैजैपुर बस स्टैंड व होटल के इर्धगीरध भटकते नजर आते है,
सूत्रों की मुताबिक बैंक के आला अधिकारियों द्वारा विगत बार बैंक की जर्जर अवस्था को सुधरवाने व सुचारू सुविधाऐ मुहैया करने के लिए समय समय पर अवगत कराया जा चुका है परन्तु उनको उनके प्रयास का कोई प्रतिफल प्राप्त नहीं हुआ।

मरमत व देखरेख का अभाव

बैंक के भवन में लगी सीमेंट का पलास्टर व ईट टूट कर बिखर चुका है, टीन जैसी लगी फाइवर सेल्ट जगह- जगह से फटी हुई है, बैंक में बिजी सप्लाई तारों का जाला लगा हुआ है,ग्राहकों की बैठने की व्यवस्था तरबतर हो चुकी है, पीने की पानी के लिए उपभोक्ताओं को पास के होटलों में जाना पड़ता है,

जिम्मेदार कौन

आपको बता दे कि जैजैपुर क्षेत्रफल में बहुत बड़ा जनसंख्या है जैजैपुर की इस स्टेट बैंक में सभी सराहनी नेताओं का भी लेने-देने और हमेसा का आवागमन बना रहता है लेकिन किसी को स्टेट बैंक की जर्जर दुर्दशा नजर नहीं आई जहाँ मलाई-मेवा खाने की बात आई तो सभी अपने अपने समर्थकों को लेके लंबी कतार लगकर श्रेय लेने पहुच जाते है,।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *