पेयजल की परेशानी से जूझ रहे शहरवासियों की मांग पर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर का कराया ध्यानाकर्षण
गर्वित मातृभूमि से श्रीकांत की रिपोर्ट बैकुठपुर /बैकुंठपुर शहर वासियों की प्रमुख समस्याओ को हर वार्डों में जाकर जानने की कोशिश की गई अधिकतर नगर पालिका परिषद की जो मेन परेशानी है वह है स्वच्छ साफ पानी नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने पेयजल की समस्या से नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए जन जन की समस्याओं से कराया अवगतज्ञात हो कि बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों में पेयजल की समस्या हमेशा रहती है बैकुंठपुर नगर पालिका के समस्त निवासरत वरिष्ठ जनों का स्वच्छ पेयजल को लेकर एक बहुत बड़ी मांग वर्षों पुरानी मांग है क्योंकि स्वच्छ पानी नहीं मिलने से कई प्रकार की बीमारियों एवं परेशानियों से जूझना पड़ता है नगर पालिका परिषद मैं पुरानी पाइप लाइनों से पानी का सुचारू रूप से सप्लाई नहीं होता है जिससे आए दिन वार्डों में शहर वासियों के द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराया जाता रहता है नया पानी टंकी बन गया है और लगभग समस्त वार्डों में पाइप कनेक्शन बिछा दिया गया है उसके बाद भी उस पाइप लाइन में पानी चालू नहीं होने से शहर वासियों को स्वच्छ एवं साफ पानी नहीं मिल पा रहा है नगर पालिका परिषद में रह रहे गणमान्य नागरिकों जनों की मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द नई पानी टंकी का पाइप लाइन कनेक्शन चालू किया जाए जिससे शहर वासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाया जा सके एवं शहर वासियों को पर्याप्त जल आपूर्ति किया जा सके अन्नपूर्णा प्रभाकर ने शहर के समस्त गणमान्य लोगों से भी अपील कि है जल व्यर्थ ना बर्बाद करें जल की बचत करें जल है तो कल है ।