December 23, 2024

छत्तीसगढ़ी पहनावा और परिधान उपलब्ध कराने में देवांगन समाज की प्रमुख भूमिका: विधायक आशीष छाबड़ा

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमी में इकाई देवांगन समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए
सर्वप्रथम आराध्य देवी मां परमेश्वरी के विधिविधान से पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर,मां परमेश्वरी जयकारे के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की दिलाई सपथ
इस अवसर समाजजनो को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि देवांगन समाज एक सम्मानित और व्यवसायिक,शिक्षित समाज है जो कि कपड़े बनाने और बुनकर कार्य करते हैं,अन्य समाजों द्वारा भी देवांगन समाज को महाजन कहकर बुलाया जाता है,यह पदवी को समाज के पुरखों ने अपनी मेहनत और कार्य से हासिल किया है, छत्तीसगढ़ी पहनावा और परिधान उपलब्ध कराने में देवांगन समाज की प्रमुख भूमिका है, देवांगन समाज का राज्य के उन्नति में अहम स्थान है,आज समाज मे देवांगन समाज की भूमिका महत्वपूर्ण है,चाहे बात शिक्षा की हो या व्यापार व्यवसाय की देवांगन समाज देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,देवांगन समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। देवांगन समाज हर क्षेत्र में अपनी उपस्थित दर्ज करा रहा है। समाज के युवा प्रशासनिक अधिकारी बनकर अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी समाज के लोग आगे बढ़ रहे हैं,आज देवांगन समाज कपड़ा बनाने के साथ-साथ खेती का कार्य भी कर रहे है,इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज बेमेतरा,बोधन साहू, शुभम वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधी जनपद पंचायत बेरला,रोशन वर्मा, श्रीमती सरस्वती साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला, संतोष साहू सरपंच, ईश्वर सिन्हा, बुदुराम देवांगन,यशवंत साहू, राधेश्याम देवांगन, ओमप्रकाश साहू,रामाकांत साहू, अविनाश साहू, कृष्णचंद दुबे, चूरावन साहू,सुरेंद्र देवागन ईकाई अध्यक्ष,संतोष देवांगन सचिव, विष्णुशकर देवांगन, हरी देवांगन, ईस्वर देवांगन, हुमन देवांगन,पिलुराम देवांगन,सेवकराम देवांगन, परसराम देवांगन, मनहरन देवांगन, महेन्द्र देवांगन,सविता गायकवाड,ज्योति साहू, किरण देवांगन,मंजुदेवी साहू,उत्तम देवांगन,राजकुमार सेन,गुड्डू सेन,गोपाल साहू, ताराधीवर सहित बड़ी संख्या में समाजजन सहित ग्रामीणजन रहे उपस्थित।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *