भीम रेजिमेंट ने अपने आठ सूत्री मांगो को लेकर सीएम भूपेश बघेल का किया पुतला दहन
आठ सूत्रीय मांगो को लेकर भीम रेजिमेंट साजा इकाई के द्वारा जिला प्रभारी रेखराम सोनवानी व कार्यकारणी जिलाध्यक्ष हेमंत बंजारे के नेतृत्व में पहली बार साजा में कांग्रेस के किसी भी नेता का पुतला दहन हुवा है
भीम रेजिमेंट ने अपने मांगो को लेकर cm भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए स्थानीय विधायक मंत्री रविंद्र चौबे का मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किये जो निम्न प्रमुख मांगे हैं 1) पुलिस कर्मचारियों का जायजा 16 सूत्रीय मांग 2) छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी 3) अनुसूचित जाति 16% आरक्षण 4) ओ बी सी को 27% आरक्षण 5) पदोन्नति में आरक्षण 6) अनियमित कर्मचारि का सविलियन 7) बेरोजगार भत्ता देवे 8) बलौदा बाजार जिले का नाम संत बाबा गुरु घासीदास हो
इस प्रकार इन लोगों की प्रमुख 8 सूत्री मांग को लेकर