December 23, 2024

भीम रेजिमेंट ने अपने आठ सूत्री मांगो को लेकर सीएम भूपेश बघेल का किया पुतला दहन

आठ सूत्रीय मांगो को लेकर भीम रेजिमेंट साजा इकाई के द्वारा जिला प्रभारी रेखराम सोनवानी व कार्यकारणी जिलाध्यक्ष हेमंत बंजारे के नेतृत्व में पहली बार साजा में कांग्रेस के किसी भी नेता का पुतला दहन हुवा है
भीम रेजिमेंट ने अपने मांगो को लेकर cm भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए स्थानीय विधायक मंत्री रविंद्र चौबे का मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किये जो निम्न प्रमुख मांगे हैं 1) पुलिस कर्मचारियों का जायजा 16 सूत्रीय मांग 2) छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी 3) अनुसूचित जाति 16% आरक्षण 4) ओ बी सी को 27% आरक्षण 5) पदोन्नति में आरक्षण 6) अनियमित कर्मचारि का सविलियन 7) बेरोजगार भत्ता देवे 8) बलौदा बाजार जिले का नाम संत बाबा गुरु घासीदास हो

इस प्रकार इन लोगों की प्रमुख 8 सूत्री मांग को लेकर
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अविनाश घृतलहरे महिला जिलाध्यक्ष पूजा सोनवानी अभिलाषा कोशल सरिता श्रीवास राहुल दाहिरे कुवरजीत गायकवाड अमृत चेलक ब्लॉक अध्यक्ष संदीप घृतलहरे आत्मा टण्डन विमल चेलक कौशल गायकवाड़ दिनेश मनहरे राहुल बांधे कमल भारती सहदेव बघेल दसरू बंजारे अनिल देहरे भक्कू रूपेश महिलांगे योगेश बारले संतन चतुर्वेदी आदि ने संगठन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए

दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *