पानी सप्लाई तथा अन्य दो सूत्री मांगों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा करेगी एस ई सीएल का घेराव
गर्वित मातृभूमि से श्रीकान्त /बैकुठपुर/सोनहत- लगातार एसईसीएल कटगोडी मे हो रहे ब्लास्ट से कटगोडी क्षेत्र में लोगो के अंदर डर का माहौल बना रहता है,लोगों को ब्लास्ट का भय इतना रहता है फिर भी इसकी सूध लेने वाला कोई नहीं है वे अपना दर्द कई बार जनप्रतिनिधियों तथा जिला कलेक्टर के समक्ष बयां कर चुके हैं फिर भी कोई साकारात्मक पहल आज तक नहीं हो पाया है, लगातार क्षेत्र के लोगों द्वारा इस विषय पर गंभीरता से शोसल मिडिया पर पोस्ट, कंमेंट व वाट्सएप पर तर्क वितर्क करते है है बावजूद इसके कोई राहत नहीं मिला।अब सोनहत भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष द्वारा इस बडी समस्या को देखते हुए एसईसीएल के घेराव का ऐलान कर दिया है और सोनहत एसडीएम से इस संबंध में अनुमति भी ले ली है। अनुमति पत्र के अनुसार भाजयुमो चार सूत्रीय मांगों को लेकर अगले सोमवार को एसईसीएल का घेराव व कटगोडी चौक में चक्का जाम करेगी।जिसमें मुख्यरूप से ब्लास्टिंग बंद,कटगोडी, नौगई,पहाड़ पारा व अन्य 6 क्षेत्र से लगे ग्रामों में टैकर से पानी स्पलाई,क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्रों के लिए तीन स्कूल जाने के लिए सुविधा हेतु वाहनों की व्यवस्था कराने व कटगोडी मे सडक किनारे स्ट्रीट लाईट लगवाने की मांग करेगी।