December 23, 2024

राजधानी रायपुर में सरपंच संघ के महाधरने से लौट रहे सरंपच व उनके प्रतिनिधि का रोड ऐक्सिडेंट में मौत

गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट (बेमेतरा/ नवागढ)

गौरतलब हो की पुरा मामला छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिले के विधानसभा नवागढ़ मुख्यालय के मुख्य चौराहे गांधी चौक पर मृतक सरपंच वह सरपंच प्रतिनिधि का शव को रख धरने पर बैठे सरपंच संघ तथा पूर्व केबिनेट मंत्री दयालदास बघेल तथा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थन करते नजर आए जहां सरपंच संघ नवागढ़ ही नहीं वरन आसपास जिले के सरपंच संघ के पदाधिकारी के साथ साथ सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
मुख्य मार्ग होने के वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्यों की मुंगेली,बलौदा बाजार, एवं जिला मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
मृतक सरपंच धरमीन निषाद एवं उनके पति कौशल निषाद का तीन बच्चें है उक्त तीनों बच्चे नाबालिक होना बताया जा रहा है । उन बच्चों के शिक्षा एवं आर्थिक मुआवजे को लेकर पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच में काफी कस म कस होने के बाद गुरूदयाल सिंह बंजारे जो नवागढ़ विधानसभा के स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव है जो मौके पर पहुंचे और मृतक सरपंच के परिजन से मिलकर समझौते की बात कर मामले को गंभीरता से लेते हुए समझाईस दिया जिसमें मृतक सरपंच एवं उनके पति को आर्थिक सहायता के रूप में 4 – 4 लाख रुपए देने तथा जिला प्रशासन की ओर से 25-25 हजार रूपए आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देते हुए मृतक का शव की अंतिम संस्कार करने की आग्रह कर गांव भेजा जहां मृतक परिवार के सदस्यों ने संसदीय सचिव के समझौते पर राजी होकर शव को लेकर अंतिम संस्कार करने गांव के लिए निकले।

बेमेतरा से दुर्गम दास

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *