December 23, 2024

बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीण परेसान

बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीण परेसान

बेवजह रहती है जैजैपुर सर्कल की लाइन गुल,

गर्वित मातृभूमि/सक्ति/जैजैपुर:- सर्कल की लाइन गर्मी का मौसम हो या बरसात का मौसम हो बेवजह मेन्टेन्स के नाम पे अक्सर काट दिया जाता जिसके चलते विद्यर्थियों से लेके अमनाकरिकों का आक्रोश बढ़ रहा है, अधिकारियों के मनमानी से अक्सर जैजैपुर क्षेत्र मेन्टेन्स के बहाने बाजी कर ग्रामीण क्षेत्रों का बिजली घंटों गुल कर दिया जाता है,
ग्रामीणौं का शिकायत है कि बेवजह मेंटेनेंस कार्य के नाम से लाइन को मन मने तरीके से बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा गुल कर दिया जाता है , जबकि बिजली बिल उपभोक्ताओं द्वारा समय अवधि रहते हुए निरंतर भुगतान सही समय पर किया जाता है फिर भी बिजली विभाग के मनमानी के वजह उपभोक्ता परेसान है लाइन कटवती से

मिलो जानकारियों के अनुसार विद्युत विभाग मेन्टेन्स कार्य के नाम पर घंटों लाइन बंद कर उपभोक्ता से लेके स्टूडेंट्स व प्रतियोगिता परीक्षारथियों का समय बर्बाद करने में लगे हुए है ग्रामीणौं का ये भी कहना है कि विद्युत विभाग गर्मी हो या बरसात का मौसम बरसात हो या ना हो लाइन काटने में जरा सा भी चूक नही करते है।

गांव के जिमेददार नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा जब विभगिय अधिकारियों से जानकारी ली जाती है तो मेन्टेन्स और ओवर लोड का हवाला दिया जाता है और विद्युत सप्लाई कट गया चेक किया जा रहा है कहने की बात जिमेददार अधिकारियों के द्वारा किया जाता है,।

पीछे कुछ सालों से जबसे नए अधकारी विभाग में आये है तब से विभिन्न अखबारों में जैजैपुर सर्कल का लाइन आएं दिन सुर्खियों में रहा है, परन्तु ग्रामीणौं से सिर्फ बिजली बिल वसूलने के दायित्व विद्युत विभग का है पर बिजली उपभोक्ताओं का समस्याओं का निराकरण करना
नही हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *