प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में गरीबो के हक में चावल का डाका
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/ बेरला) – बेरला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हिगुड़ा व आश्रित ग्राम बचेड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबो के हक के चावल को संचालित समूह श्री सत्य कबीर महिला स्व. सहायता समूह ने मई 2022 में कुम्हिगुड़ा व बचेड़ी को मिलाकर लगभग 390 प्राथमिकता राशन कार्डधारी जिसमे लगभग 1600 व्यक्ति है जिसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो प्रति व्यक्ति शासन के द्वारा भेज गया था जिसे संचालित समूह ने लगभग सभी प्राथमिकता कार्डधारी हितग्राही को वितरित नही किया ।इस संबंध में गबन करने का गंभीर मामला सामने आया है कुम्हिगुड़ा व बचेड़ी में संचालित राशन दुकान श्री सत्य कबीर महिला स्व. सहायत समूह का कोरोना काल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो प्रति व्यक्ति जो अतिरिक्त चावल नही देने की बात बार बार सामने आ रही थी ।जिसमे मई 2022 में किसी भी हितग्राहियो को अतिरिक्त चावल नही दिया गया जब संचालित समूह के सेल्समेन से उन्हें अतिरिक्त चावल देने की बात कही गई तो उनके द्वारा कहा गया कि इतना ही चावल खाद्य विभाग से आया।हितग्राहियो द्वारा जब खाद्य विभाग में जाकर संपर्क किया गया अपने परेशानी को बताया गया तो वहाँ ऑनलाइन चेक करके बताया गया बाकी आप सभी ऐसी ही चेक कर सकते है बताया गया।जब ऑनलाइन कार्ड नंबर डालकर चेक किया गया तो पता चला अतिरिक्त चावल को नही दिया गया।ग्रामीणों के द्वारा जिलाधीश व खाद्य अधिकारी के पास शिकायत किया गया 12 अगस्त 2022 को ग्रामीण मंत राम निषाद,कृपाराम,जीवन सिंह,हरेंद्र यादव ,भूपेंद्र सिंह,गणेश निषाद,कंसराम, मोहन नेताम,परदेशी कार्ड की फोटो कॉपी आंबटन कॉपी व ऑनलाइन कॉपी पुष्टि के साथ जिलाधीश ,खाद्य अधिकारी व जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू से मिलकर शिकायत कॉपी को देकर ग्रामीणों द्वारा अधिकारी व जनप्रतिनिधि के पास कहा गया कि जल्द से जल्द उक्त समूह जांच कराकर बर्खास्त कर सेवा सहकारी समिति में संलग्न करके अतिरिक्त चावल की राशि जो हितग्राहियो को नही दिया गया है उसका वसूली कर आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जाए। जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी समूह को बर्खास्त नही करना कई गंभीर कारणों को जन्म दे रही है*शिकायत देने के बाद भी जांच में आने को खाद्य निरीक्षक को बार बार संपर्क करने के बाद 22 अगस्त सोमवार को खाद्य निरीक्षक दलेश्वर साहू ग्रामीणों के शिकायत करने पर ग्राम कुम्हिगुड़ा पहुँचे जहाँ आवेदनकर्ता व आश्रित ग्राम के लोगो को बुलाकर एक एक करके जांच किया गया जिसमे संचालित समूह द्वारा अतिरिक्त चावल मई 2022 में शासन द्वारा आया है उसे वितरण नही किया गया पाया ।इस सारे चीजो का विस्तार से रिपोर्ट बनाकर जांच के 2 से 3 दिन के बाद खाद्य निरीक्षक दलेश्वर साहू द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बेरला के पास जमा कर दिया गया ।परन्तु जमा करने के बाद इतने दिन बीत जाने के बाद भी जब एस डी एम कार्यलय में जाकर ग्रामीणों द्वारा कार्यवाही के लिए पता किया गया तो वहां बताया जाता है अभी तक राशन दुकान संचालित समूह को नोटिस जारी नही हुआ जिससे समूह का बयान नही हुआ है यह उदासीनता कही न कही दोषियों को बचाने के लिए किया जा रहा है।जहां एकतरफ खाद्य निरीक्षक द्वारा जांच किया गया और जांच में समूह द्वारा चावल गबन करने की बात स्पष्ट हो गया उसके बाद भी कार्यवाही नही जिससे समूह के सेल्समेन डोमन मानिकपुरी का हौसला बुलंद है मंत राम निषाद,हरेंद्र यादव,मोहन नेताम व अन्य ग्रामीण बताते है उक्त समूह के सेल्समेन डोमन मानिकपुरी ग्रामीणों को कहते फिरते है कि आप लोग मेरा कुछ नही कर सकते।देखो जांच होने के बाद कुछ नही हुआ आगे भी नही होगा वह शिकायत कर्ता का मजाक उड़ाते कहते ग्राम में घूमता फिरता बोलता है।गरीबो के चावल को गबन करने वाले के खिलाफ सारा चीज सबूत मिलने के बाद कार्यवाही नही अनेक कारणों को जन्म दे रही है।इस सबन्ध में दलेश्वर साहू ने बताया मेरे द्वारा 22 अगस्त को कुम्हिगुड़ा में जाकर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट अनुविभागीय कार्यलय में जमा कर दिया गया है आगे की कार्यवाही एस डी एम करेंगे मैं इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी के पास बात किया हूं ।*दलेश्वर साहू,खाद्य निरीक्षक बेरला*इस संबंध में ग्राम के वार्ड नंबर 3 के पंच मंतराम निषाद ने बताया की मई माह 2022 में श्री सत्य कबीर महिला स्व. सहायत समूह द्वारा केंद्र सरकार से प्रदत अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल लगभग 390 प्राथमिकता राशन कार्ड धारी को नही दिया गया इसे मेरे व ग्रामीणों द्वारा जिलाधीश व खाद्य अधिकारी को शिकायत किया गया था जांच में चावल नही दिया गया पाया गया अभी तक समूह के ऊपर कार्यवाही नही होना काफी गंभीर विषय है।