विद्यालय में बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा
विद्यालय में बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा
संवाददाता:-सुभाष चंद्र पंडित, गोड्डा, झारखंड
गर्वित मातृभूमि/झारखंड:- दिनांक 10.09.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर समाहर्ता गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों के साथ में विचार विमर्श की गई। उनके द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारियो को विद्यालय से प्राप्त आवेदनों के अनुरूप/ विहित प्रक्रिया अपनाते हुए विशेष अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र ससमय निर्गत करने के निर्देश दिए गए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज के द्वारा जाति प्रमाण पत्र को लेकर संबंधित पदाधिकारियों की साथ समीझा कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर चल रहे अभियान की प्रगति की जानकारी ली गई। विद्यालयवार अब तक प्राप्त आवेदन, विद्यालय से मैपिंग प्रज्ञा केन्द्र व वीएलई से जाति प्रमाण पत्र प्रतिवेदन की जानकारी संकुल साधन सेवी से प्राप्त की गई।
सीएससी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि वीएलई द्वारा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन इंट्री करने व प्रमाण पत्र निर्गत करने का मॉनिटरिंग करते हुए दैनिक प्रतिवेदन जिला को समर्पित करें ,साथ ही साथ निरंतर मॉनिटरिंग करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरभ कुमार भुवानिया ,संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।