पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत पुणे, जमशेदपुर व चाईबासा में जॉब पाने वाले 23 प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यस्थल हेतु किया गया रवाना
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के द्वारा ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत पुणे, जमशेदपुर व चाईबासा में जॉब पाने वाले 23 प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यस्थल हेतु किया गया रवाना
संवाददाता :- बामाचरण विरुवा
” लेगेश ” चाईबासा की एक रिपोर्ट
गर्वित मातृभूमि/झारखंड:- उक्त के संबंध में जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के सामंजस्य से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा चाईबासा के पाताहातु में संचालित बहुउद्देशीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र में जिले के युवाओं को ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक के ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उपायुक्त के द्वारा सभी चयनित युवक-युवतियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कामना किया गया कि इसी तरह और भी जिले के बच्चे कौशल प्रशिक्षण केंद्र से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बनाएंगे। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा श्रम अधीक्षक को कार्यस्थल जाने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया गया।