महानदी बाबाघाट में गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूब जाने से एक की मौत
महानदी बाबाघाट में गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूब जाने से एक की मौत
गर्वित मातृभूमि/शिवरीनारायण:- महानदी में दिनाँक 09.09.22 की रात्रि करीब 8.45 बजे महानदी बाबाघाट में गणेश विसर्जन के दौरान शिवरीनारायण महंतपारा निवासी रविकांत सोनी पिता बाबूलाल सोनी उम्र 35 के नदी में डूब जाने की सूचना पर प्रार्थी बाबू लाल सोनी पिता भैरामल सोनी उम्र 63 वर्ष साकिन महंत पारा शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 56/22 कायम कर जांच में लिया जाकर गुम इन्सान की रात्रि में ही होमगार्ड के जवानों के सहयोग से नदी में पता तलाश की गयी परन्तु कोई जानकारी नही मिल पायी।आज दिनाँक 10.09.22 की सुबह परसदा बिलापुर की SDRF की टीम को बुलाकर नदी में सर्च ऑपेरशन किया गया।15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुम इन्सान रविकांत सोनी की लाश नदी में मिली जिसे सुरक्षित बाहर निकाल कर मर्ग कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही कर मृतक की लाश को पोस्टमार्टम कराया गया तत्पश्चात उसकी लाश को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।।सर्च ऑपेरशन के दौरान तहसीलदार शिवरीनारायण बजरंग साहू,थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत,सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर यादव,विजय कैवर्त,प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप,किशोर दीवान,आरक्षक दीपक जायसवाल,रामकुमार कश्यप,SDRF परसदा की टीम एवं होमगार्ड के जवानो ने मृतक की लाश को नदी से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।