December 23, 2024

गांवो के पंडालों में विराजमान विघ्नहर्ता श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना में शामिल हुए किसान नेता 

गांवो के पंडालों में विराजमान विघ्नहर्ता श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना में शामिल हुए किसान नेता 

गणेश समिति के सदस्यों से भगवान की प्रतिमा विसर्जन में एतिहात बरतने की अपील 

जिला ब्यूरो बिनोद कुमार

गर्वित मातृभूमि(बेमेतरा)- किसान नेता योगेश तिवारी विधानसभा क्षेत्र के गांवो के पंडाल में विराजमान विघ्नहर्ता श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना में हुए शामिल । इस दौरान समिति के सदस्यों ने किसान नेता का स्वागत व अभिनंदन किया । किसान नेता ने सभी गणेश समिति के सदस्यों से भगवान की प्रतिमा विसर्जन में एतिहात बरतने की अपील की । उन्होंने कहा कि हर साल विसर्जन के दौरान नदी और तालाबो में लोगो के डूबने की खबर मिलती है । इसलिए विसर्जन के दौरान विशेष सावधानी बरतते हुए, हवा भरे ट्यूब का उपयोग करे । वही समिति के जिन सदस्यों को तैरना नही आता है, वे नदी और तालाब में गहरे पानी मे ना उतरे । इसके जरूरी सुरक्षा उपायों का पालन करे । ग्राम पंचायत चेटुवा में टोपेन्द्र कुमार सोनवानी, अनिल कुमार मार्कण्डेय, परेटन मार्कण्डेय,खुबू मार्कण्डेय, नारायण प्रसाद सोनवानी, भोला सोनवानी, दीलीप, खोमेस सोनवानी, लाल बहादुर, संजय, सुमित, विरेन्द्र, अजय, पंचदास, सुखी राम, नितेश, मेवाचेलक, नागेशवर, कमल, दिलचंद, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश, ग्राम सहंगाव, राजेश साहू, कुबेर निषाद, सत्येन्द्र मानिकपुरी, मनोज राय शंकर, निषाद, रविनिषाद, लोकेश निषाद छोटु, डिकेराम, रोहित, ग्राम पंचायत अछोली, शीतल तिवारी, लोमेश सेन, आंनद  शर्मा, विवेक तिवारी, जयनारायण साहू, सुनील साहू, मोहित निषाद, उदयराम साहू, आशा राम, मनोज साहू, भोलाराम साहू, दिनेश कुमार, अशोक, संतोष, मनमोहन, लल्लू, शिवा, सुखदास, ग्राम पंचायत बलौदीकला दिनेश साहू, लाल पटेल,ओम पटेल, चिंटू पटेल, विरेन्द्र निषाद,डोमरसाहु, इन्द्र कुमार, विकास पटेल दानेशवर पटेल,  धर्मेन्द्र शंकर, चुम्मन, भुपेंद्र, साहू, नरेश, थानेशवर, बालदेव, राजूराम, ग्राम मुड़पार ( खुर्द ) , ग्राम पंचायत बलौदी प्रदीप कुमार, जगदीश निषाद,  गणेश निषाद, चमरू पटेल,  परमानंद चौहान, सुरेश साहू, नारायण यादव,  ग्राम पंचायत बारगाव, सौरभ मिश्रा, टिकाराम दुर्गेश निषाद, पुनीत साहू, राजेश साहू देवेन्द्र साहू, द्वारका साहू, दुर्गेश साहू, राजा, यादव, अजय यादव, जितेन, हिमांशु मानिकपुरी, हर्षित साहू, वैभव यादव, ग्राम पंचायत पाहंन्दा, रोहित साहू, मोहन निषाद, गोविन्द निषाद,भुपत निषाद, मदन साहू, केशरी साहू, कृष्ण कुमार साहू, भुपेश साहू, सुनील साहू, पिलू, तोरन, ललित आदि ने किसान नेता का स्वागत किया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *