सरपंच संघ ब्लॉक बेमेतरा के 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठे
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट सरपंच संघ ब्लॉक बेमेतरा के 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठे व बाईक रैली निकाला और माननीय आशिष छाबड़ा विधायक बेमेतरा जनपद सीईओ राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जिसमें सरपंचों का मुख्य मांगे सरपंचों का मानदेय राशि 20000 एवं पंचों का मानदेय राशि ₹5000 की वृद्धि की जाए, सरपंचों का आजीवन दस हजार पेंशन दिया जाये 50 लाख राशि तक के सभी कार्य में एजेंसी पंचायत को ही बनाई जाए, सरपंच निधि के रूप में राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत को प्रतिवर्ष ₹10 लाख दिया जाना चाहिए, नक्सलियों द्वारा सरपंच को मारे जाने पर 20 लाख रुपए मुआवजा राशि एवं परिवार के साथ सदस्य को नौकरी दिया जाना चाहिए, 15 वे वित्त आयोग अनुदान राशि केवल उसी ग्राम पंचायत के लिए होना चाहिए, 15 वे वित्त आयोग के राशि को अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य में अभिसरण नहीं विभाजन किया जाना चाहिए ,नरेगा समग्री हर 3 महीने के अंदर में भुगतान होना चाहिए, नरेगा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 40% अग्रिम सामग्री प्रदान किया जाना चाहिए , छत्तीसगढ़ सरपंचों का कार्यकाल को कोरोना महामारी के कारण सरपंचों का कार्यकाल में 2 वर्ष की वृद्धि की जाए, व अविश्वास प्रस्ताव संशोधन कर जनता के हाथों में किया जाना चाहिए और धारा 40 में तत्काल संशोधन किया जाना चाहिए यदि सरकार किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया तो सरपंच संघ छत्तीसगढ़ राज्य व्यापी आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की होगी रायपुर में धरना प्रदर्शन करने की बात रखें जिसमें सरपंच केशव साहू राजेश राहिरे , प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, कमल भास्कर, धनेश चंद्राकर ,सीमा गोविंद वर्मा,सतरुपा पाटिल , किरण डेहरे, रामजी यादव, जीवन बंजारे, तामेश्वर साहू विनोद मांडले आदि बेमेतरा मुख्यालय के सभी लोग सफल उपस्थित रहे।