December 23, 2024

एम सी बी जिला का लोकार्पण कल नवीन कलेक्टर आफिस रौशनी नागपुर से घुटरीटोला तक NH43 ब्लाक रहेगा

एम सी बी जिला का लोकार्पण कल नवीन कलेक्टर आफिस रौशनी नागपुर से घुटरीटोला तक NH43 ब्लाक रहेगा

श्री कांत बैकुठपुर

गर्वित मातृभूमि/बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ९ सितंबर सुबह 11.15 बजे मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ के ३२वें जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर(एमसीबी) की सौगात देंगे। इस दौरान ग्राम चैनपुर में कलेक्टोरेट-एसपी कार्यालय का उद्घाटन और शहर में रोड-शो करेंगे। नवीन जिले की उत्तर में तहसील कुसमी सीधी व सिंगरौली मध्यप्रदेश, दक्षिण में उपरोड़ा पोड़ी कोरबा, पूर्व में तहसील बैकुंठपुर व सोनहत और पश्चिम में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही व अनूपपुर शहडोल मध्यप्रदेश तक सीमाएं होंगी।
प्रशासनिक व पुलिस टीम ने आवागमन सहित सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रखी है। साथ ही नवीन कलेक्टोरेट परिसर को लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद ज्योत्सना महंत, सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिपं अध्यक्ष रेणुका सिंह, महापौर कंचन जायसवाल, जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल होंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सीएम कार्यक्रम से करीब तीन घंटे पहले नागपुर से घुटरीटोला के बीच २७ किलोमीटर तक एनएच-४३ को ब्लॉक कर दिया जाएगा। मनेंद्रगढ़ में अलग-अलग दिशा से आने वाली गाडिय़ों को डायवर्ट से भेजी जाएगी। बैकुंठपुर से आने वाली गाडिय़ां नागपुर से सीधे चिरमिरी लेदरी घुटरीटोला,कठौतिया चौक से केल्हारी बिजुरी सिद्धि और घुटरीटोला से लेदरी चिरमिरी से नागपुर पहुंचेंगी।

वीआईपी सहित अन्य गाडिय़ां यहां रुकेंगी
प्रशासनिक व पुलिस टीम ने वीआईपी गाडिय़ां को खड़ी करने चार पार्किंग चिह्नित कर रखी है। पार्किंग वी-१ जेल तिराहा, वी-२ अंगे्रजी शराब दुकान, वी-३ हॉटल हसदेव इन और वी-४ सर्कस ग्राउंड शामिल हैं। मंत्री, अफसर सहित वीआईपी की गाडिय़ां चिह्नित पार्किंग में खड़ी की जाएगी। स्थल सहित रूट की जानकारी देने जगह-जगह पुलिस व प्रशासनिक अफसर तैनात किए गए हैं। भरतपुर सोनहत केल्हारी क्षेत्र की गाडिय़ां पार्किंग बी-१, बी-२(पटवारी कार्यालय, हॉटल पैराडाइज के पास) में रुकेंगी। चिरमिरी क्षेत्र से आने वाली गाडिय़ां पार्किंग सी-१, सी-२(परसगढ़ी व उपजेल के पास) रुकेंगी। झगराखांड बंजी पाराडोल क्षेत्र से आने वाली गाडिय़ां जे-१, जे-२, जे-३(विवेकानंद कॉलेज, मीना बाजार ग्राउंड) में रुकेंगी।

आंकड़े पर एक नजर
रकबा(हे) १७३०८७
जनसंख्या ४११५१५
पटवारी हल्का १०१
गांव ४१२
ग्राम पंचायत २३३
तहसील ०६
(बचरापोड़ी तहसील का उल्लेख नहीं)
ब्लॉक ०३
(कोटाडोल ब्लॉक प्रस्तावित)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *