December 23, 2024

कुसमी सामरी करकली स्थित गलफुला नदी में नहाते वक्त डूबा 14 साल का किशोर

कुसमी सामरी करकली स्थित गलफुला नदी में नहाते वक्त डूबा 14 साल का किशोर

जिला ब्यूरो बलरामपुर

गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के कुसमी सामरी करकली स्थित गलफुला नदी में नहाते वक्त डूबा 14 साल का किशोर रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस की टीम कर रहे तलाश एवं साथ में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को मदद किया जा रहा है करीब 8 घंटा की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से महाजाल द्वारा मृतक का शरीर को नदी से निकाला गया और परिवारजनों द्वारा पता चला कि मृतक का नाम राजन साकिब पिता तबारक ग्राम करकली‌ के रूप में पहचान हुई यह घटना 12:00 बजे दिन 6/9/2022 को हुई थी जो लगभग 24 घंटे बाद प्राप्त हुई शव प्राप्त करने के बाद शव परीक्षण हेतु मृतक का शरीर प्रशासन को सुपुर्द किया गया इस मामले में शुरू से अंत तक बसपा नेता आनन्द तिग्गा एवं उनकी टीम सामरी विधानसभा अध्यक्ष ,नौशाद आलम, एडवोकेट सुरेंद्र चौहान (जिला संयोजक) उपस्थित रहे परिवारजनों को संतावना दिया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *