नगर पंचायत जैजैपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश उत्सव की धूम
जैजैपुर | प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत जैजैपुर बा वसुंधरा मंदिर, राम मंदिर मंडली चौक , बस स्टैंड सहित नगर के पूरे चौक चौराहे एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों अर्शिया, ओडेकेरा, नंदेली सहित ग्रामों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां नगर में इस बार गणेश की प्रतिमा एवं पंडाल में लाईट सजावट में विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं नगर के अधिकांश गणेश मंडलियों ने प्रतिदिन भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर के मां वसुंधरा मंदिर थाना चौक में युवा गणेशोत्सव समिति के सदस्यों जिसमें प्रमुख रुप से महेंद्र प्रजापति, कमलेश कुम्हार,विरेंद्र चंद्रा, ईश्वर कुम्हार , नोहर लाल,गंपत , विष्णु,विरेंद्र हरीश,चिंकू, मुकेश, गणेश, प्रहलाद, रमेश, आयुष, पंकज सहित मोहल्ले वासियों द्वारा गणपति की मनमोहक एवं सम्मोहित करने वाली प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं यहां प्रतिदिन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है।
गणेश पूजन के दौरान मंडली चौक राम मंदिर में समिति में भी रोज अलग-अलग प्रकार का प्रसाद वितरण किया जा रहा है जिसमें शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।